scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रणबीर नहीं, 16 की उम्र में ही इस हीरो की दीवानी हो गई थीं माहिरा

रणबीर नहीं, 16 की उम्र में ही इस हीरो की दीवानी हो गई थीं माहिरा
  • 1/12
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान अपने बॉलीवुड डेब्यू के समय से ही भारत में खूब चर्चा बटोर रही हैं.  मगर उनके बारे में अब भी कई दिलचस्प बातें, जो उनके फैंस को नहीं मालूम होंगी. मसलन उनके फेवरेट एक्टर कौन हैं. माहिरा की जिंदगी की प्रायोरिटी क्या है. वह हिंदी सिनेमा के बारे में क्या सोचती हैं और असल में भारत से उनका कनेक्शन क्या है. आगे की स्लाइड्स में पढ़िए इन्हीं सवालों के जवाब-
रणबीर नहीं, 16 की उम्र में ही इस हीरो की दीवानी हो गई थीं माहिरा
  • 2/12
माहिरा खान की चर्चा भारत में पहली बार शुरू हुई थी जिंदगी चैनल पर आने वाले उनके टीवी शो हमसफर की वजह से. पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ इस शो में नजर आई माहिरा की जोड़ी को भारतीय दर्शकों का खूब प्यार मिला था.
रणबीर नहीं, 16 की उम्र में ही इस हीरो की दीवानी हो गई थीं माहिरा
  • 3/12
इसके बाद उनकी चर्चा हुई बॉलीवुड में उनके डेब्यू के कारण. माहिरा शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं. बेशक इसके प्रमोशन में माहिरा शामिल नहीं हो सकी थीं, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.
Advertisement
रणबीर नहीं, 16 की उम्र में ही इस हीरो की दीवानी हो गई थीं माहिरा
  • 4/12
फिल्म की रिलीज से पहले ही बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध की मांग तेज हो गई थी, जिसके चलते मेकर्स ने माहिरा को फिल्म प्रमोशन से दूर रखने का फैसला किया था.
रणबीर नहीं, 16 की उम्र में ही इस हीरो की दीवानी हो गई थीं माहिरा
  • 5/12
रणबीर कपूर के साथ उनकी एक तस्वीर की वजह से इन दिनों माहिरा फिर से सुर्खियों में हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया में उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि इस पर तमाम सेलेब्स उनके समर्थन में भी आ गए हैं. इससे पहले इसी साल मार्च महीने में दोनों एक इवेंट के दौरान रेड कार्पेट पर एक  साथ वॉक करते नजर आए थे.
रणबीर नहीं, 16 की उम्र में ही इस हीरो की दीवानी हो गई थीं माहिरा
  • 6/12
माहिरा की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो साल 2007 में माहिरा खान ने अली अस्करी से निकाह किया था. मगर उनकी शादी ज्यादा नहीं चल सकी. साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया.
रणबीर नहीं, 16 की उम्र में ही इस हीरो की दीवानी हो गई थीं माहिरा
  • 7/12
माहिरा का एक बेटा भी है. इसका जन्म 2014 में हुआ था. इसका नाम है अजलान.
रणबीर नहीं, 16 की उम्र में ही इस हीरो की दीवानी हो गई थीं माहिरा
  • 8/12
माहिरा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी पहली प्रायोरिटी उनका बेटा ही है. इसलिए वो एक बार में सिर्फ एक ही फिल्म में काम करती हैं. कई बार कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स भी उन्हें अपनी प्रायोरिटी की वजह से छोड़ने पड़ जाते हैं, मगर वो अपने करियर से संतुष्ट हैं.
रणबीर नहीं, 16 की उम्र में ही इस हीरो की दीवानी हो गई थीं माहिरा
  • 9/12
वैसे तो माहिरा ने बॉलीवुड डेब्यू के समय कहा था कि उनके फेवरेट बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान हैं. हाल ही में वह रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में हैं. लेकिन असल में माहिरा किसी और को ही पसंद करती हैं. वह भी आज से नहीं, 16 साल की उम्र से. दरअसल माहिरा के फेवरेट एक्टर हैं गुरु दत्त.
Advertisement
रणबीर नहीं, 16 की उम्र में ही इस हीरो की दीवानी हो गई थीं माहिरा
  • 10/12
उन्होंने एक बातचीत के दौरान बताया था कि जब वह 16 साल की थी, तभी से उन्हें गुरु दत्त काफी पसंद हैं. उनकी फिल्म प्यासा का माहिरा पर गहरा प्रभाव पड़ा था. यहीं से भारतीय सिनेमा की ओर उनकी दिलचस्पी ज्यादा बढ़ी थी. इस फिल्म को देखने के बाद ही माहिरा ने साहिर लुधियानवी की पोएट्री पढ़नी शुरू की थी.
रणबीर नहीं, 16 की उम्र में ही इस हीरो की दीवानी हो गई थीं माहिरा
  • 11/12
बेशक वह हिंदी सिनेमा से प्रभावित रही हों, लेकिन साल 2011 में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये भी कहा था कि पाकिस्तान के लोगों को बॉलीवुड की फिल्मों से इंस्पायर्ड नहीं होना चाहिए.
रणबीर नहीं, 16 की उम्र में ही इस हीरो की दीवानी हो गई थीं माहिरा
  • 12/12
माहिरा खान का कनेक्शन भारत से भी है. उनके पिता हाफिज खान का जन्म दिल्ली में हुआ था. विभाजन के बाद वे पाकिस्तान चले गए. माहिरा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी दादी अक्सर मेरठ के बारे में बात किया करती थी. लेकिन अब उनके परिवार का कोई व्यक्ति भारत में नहीं रहता है.
Advertisement
Advertisement