scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रणबीर से बहुत आगे थे परदादा, प्रेमिका के घर तक खोद दी थी सुरंग

रणबीर से बहुत आगे थे परदादा, प्रेमिका के घर तक खोद दी थी सुरंग
  • 1/6
बॉलीवुड में 'कपूर्स' की मोहब्बत के किस्से खूब चर्चित हुए हैं. राजकपूर से लेकर रणबीर तक. हाल ही में एक फोटो वायरल हुई. इसमें वो पाकिस्तान की एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ स्मोकिंग करते नजर आए. फोटो में साथ दिखने के बाद कहा गया कि माहिरा के साथ रणबीर कपूर का अफेयर है. इससे पहले भी रणबीर का नाम कई हीरोइन्स के साथ जुड़ा. इनमें दीपिक पादुकोण और कैटरीना का नाम प्रमुख है. कहा तो यह भी गया कि रणबीर कटरीना के साथ लिव इन में रहने लगे थे. हालांकि पिछले दिनों दोनों का ब्रेकअप हो गया. हालांकि कपूर्स के खानदान में सबसे दिलचस्प किस्सा रणबीर के परदादा के पिता का है. 28 सितंबर को रणबीर के जन्मदिन के मौके पर हम ये दिलचस्प किस्सा साझा कर रहे हैं. 
रणबीर से बहुत आगे थे परदादा, प्रेमिका के घर तक खोद दी थी सुरंग
  • 2/6
ऋषि कपूर के परदादा बशेश्वरनाथ. यानी पृथ्वीराज कपूर के पिता. ऋषि ने अपनी ऑटोबायोग्राफी खुल्लम खुल्ला में उनकी मोहब्बत का जिक्र किया है. बशेश्वरनाथ का नाम फैमिली ट्री में सबसे पहले आता है. वो तहसीलदार थे. आस-पास के लोगों में दीवान साहब के नाम से मशहूर थे. 36 साल की उम्र में उन्हें नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया था. और इसकी वजह काम में कोई गलती या लापरवाही नहीं बल्कि प्यार थी. ऋषि के परदादा एक लड़की से बेहद प्यार करते थे. प्यार इतना था कि एक बार वह अपनी इस प्रेमिका के घर तक पहुंचने के लिए सुरंग बनाते हुए पकड़े गए थे. इसी के बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था.
रणबीर से बहुत आगे थे परदादा, प्रेमिका के घर तक खोद दी थी सुरंग
  • 3/6
ये तो सिर्फ एक किस्सा है. उनसे जुड़ा एक और दिलचस्प वाकया है. अंग्रेजी राज के उस दौर में एक बार उनका एक ब्रिटिश अफसर से आमना-सामना हुआ. ब्रिटिश अफसर ने उनके घोड़े की तारीफ करते हुए कहा, 'तेरी घोड़ी अच्छी है'. जवाब में उन्होंने कहा, तेरी गोरी अच्छी है. इस जवाब से उनका इशारा ब्रिटिश सुपीरियर के साथ आई गोरी मैम की तरफ था.
Advertisement
रणबीर से बहुत आगे थे परदादा, प्रेमिका के घर तक खोद दी थी सुरंग
  • 4/6
कपूर खानदान के नाम के साथ पहले नाथ जुड़ा था, जिसे बाशेश्वरनाथ ने बदलकर राज कर दिया था. इसी के बाद पृथ्वीनाथ कपूर, पृथ्वीराज कपूर बन गए. बताया जाता है कि राज कपूर का नाम जन्म के समय श्रृष्टि नाथ कपूर रखा गया था. बाद में इसे रणबीर राज कपूर किया गया और आखिर में वह सिर्फ राज कपूर के नाम से जाने गए.
रणबीर से बहुत आगे थे परदादा, प्रेमिका के घर तक खोद दी थी सुरंग
  • 5/6
कई लोगों के लिए कपूर खानदान की नीली आंखें भी रहस्य का विषय हैं. मगर इनके पीछे वजह है पृथ्वीराज कपूर की पत्नी और रणबीर कपूर की परदादी रामसरनी कपूर. बताया जाता है कि वह बेहद खूबसूरत महिला थीं. उन्हें पहली बार देखने पर लोग देखते ही रह जाते थे.

रणबीर से बहुत आगे थे परदादा, प्रेमिका के घर तक खोद दी थी सुरंग
  • 6/6
कहा तो यहां तक जाता है कि राज कपूर ने जिस तरह फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जीवतंता और साहस से एक मुकाम बनाया, इसके पीछे रामसरनी कपूर यानी उनकी मां की काफी अहम भूमिका थी. कपूर खानदान मूलत: पेशावर का है. करीब 100 से ये परिवार बॉलीवुड से जुड़ा हुआ है.


Advertisement
Advertisement