scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रजनी-अक्षय की 2.0 का बन रहा मजाक, ये मीम्स हुए वायरल

रजनी-अक्षय की 2.0 का बन रहा मजाक, ये मीम्स हुए वायरल
  • 1/6
सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. फिल्म का अब तक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को फिल्म पसंद नहीं आई और कुछ ने मस्ती की मूड से इस पर कई मीम्स बना दिए हैं जो कि खूब वायरल हो रहे हैं.
रजनी-अक्षय की 2.0 का बन रहा मजाक, ये मीम्स हुए वायरल
  • 2/6
2.0 पर बन रहे इन जोक्स को इंटरनेट पर खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. एक पुराने टीवी शो से तुलना करते हुए यूजर्स ने ये जोक बनाया है.
रजनी-अक्षय की 2.0 का बन रहा मजाक, ये मीम्स हुए वायरल
  • 3/6
बता दें कि अक्षय-रजनीकांत की फिल्म 2.0 भारतीय सिनेमा में बनी अब तक की सबसे महंगी फिल्म है. साथ ही तकनीकी स्तर पर इसे काफी एडवांस बनाया गया है.
Advertisement
रजनी-अक्षय की 2.0 का बन रहा मजाक, ये मीम्स हुए वायरल
  • 4/6
फिल्म में रजनीकांत एक बार फिर से रोबोट चिट्टी और वसीगरन का किरदार निभा रहे हैं. बात करें अक्षय कुमार की तो वह पहली बार एक बेहद खूंखार विलेन की भूमिका में हैं.
रजनी-अक्षय की 2.0 का बन रहा मजाक, ये मीम्स हुए वायरल
  • 5/6
फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 18 करोड़ रुपये कमाए.
रजनी-अक्षय की 2.0 का बन रहा मजाक, ये मीम्स हुए वायरल
  • 6/6
फिल्म के सभी वर्जन्स के कुल बिजनेस की बात करें तो खबर है कि भारत में इस फिल्म ने पहले ही दिन 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था.
Advertisement
Advertisement