scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

प्रियंका की मेहंदी में छाया गेम ऑफ थ्रोन्स की हीरोइन का लहंगा

प्रियंका की मेहंदी में छाया गेम ऑफ थ्रोन्स की हीरोइन का लहंगा
  • 1/6
प्रियंका चोपड़ा जोधपुर में निक जोनस के साथ शादी कर रही हैं. शनिवार को क्रिश्चियन वेडिंग हुई. वेडिंग के बाद मेहमानों के लिए कॉकटेल पार्टी भी हुई. आज हिंदू रीति रिवाज से शादी की रस्में निभाई जाएंगी. शनिवार को शादी के जश्न की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हैं. इसी बीच लोगों का ध्यान निक के भाई जो जोनस की पार्टनर सोफी टर्नर के लुक पर भी गया है. उनकी खूबसूरत लुक की भी काफी तारीफ की जा रही है.
प्रियंका की मेहंदी में छाया गेम ऑफ थ्रोन्स की हीरोइन का लहंगा
  • 2/6
एक विदेशी ट्विटर यूजर ने मेहंदी सेरेमनी की फोटो शेयर करते हुए प्रियंका को लिखा- आप विश्व की प्रभावशाली महिला हैं. आपने गेम ऑफ थ्रोन्स की कलाकार को इस इंडियन आउटफिट में तब्दील कर दिया. सभी लड़कियां बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
प्रियंका की मेहंदी में छाया गेम ऑफ थ्रोन्स की हीरोइन का लहंगा
  • 3/6
एक शख्स ने तो सोफी को सबसे खूबसूरत करार देते हुए लिखा- सभी लोग एक तरफ और सोफी टर्नर की खूबसूरती एक तरफ.
Advertisement
प्रियंका की मेहंदी में छाया गेम ऑफ थ्रोन्स की हीरोइन का लहंगा
  • 4/6
एक यूजर ने सोफी को गेम ऑफ थ्रोन्स के कैरेक्टर से कम्पेयर करते हुए कहा- किसने सोचा था कि गेम ऑफ थ्रोन्स की ये एक्ट्रेस लहंगे में भी नजर आ सकती है.
प्रियंका की मेहंदी में छाया गेम ऑफ थ्रोन्स की हीरोइन का लहंगा
  • 5/6
सोशल मीडिया में देश-विदेश के कई सारे लोगों ने सोफी को बधाई दी और उनकी तारीफों के पुल बांधे.
प्रियंका की मेहंदी में छाया गेम ऑफ थ्रोन्स की हीरोइन का लहंगा
  • 6/6
मेहंदी सेरेमनी की ये तस्वीरें शेयर होते ही वायरल हो गईं. प्रियंका-निक मेहंदी लगाते हुए पोज देते नजर आए. निक ने भी हाथों में मेहंदी लगाई. एक्ट्रेस ने अबु जानी और संदीप खोसला का आउटफिट पहना.

Advertisement
Advertisement