आजादी की सालगिरह पर PM नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से देश को
संबोधित किया. इससे पहले उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
बापू की समाधि पर जाकर पीएम नरेंद्र मोदी भावुक नजर आए.
लालकिले पर झंडा फहराने से पहले बापू को नमन करने की परंपरा रही है.
झंडा फहराने से पहले प्रधानमंत्री को तीनों सेना की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
आजादी की सालगिरह पर मोदी ने सिर पर केसरिया पगड़ी बांध रखी थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तय वक्त पर लालकिले पर तिरंगा फहराया.
मोदी ने देशवासियों को तरक्की के सपने दिखाते हुए विकास का
भरोसा दिलाया.
देश के हर हिस्से के विकास की जरूरत पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा,
'पूर्वी भारत के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता है. हमें बिहार,
पश्चिम बंगाल, असम जैसे राज्यों पर भी ध्यान देना होगा.'
मोदी ने कहा, 'मैं लालकिले की प्राचीर से बोल रहा हूं. आज दिल्ली की इस सरकार को 15 महीने
हो गए. इस सरकार पर एक नए पैसे के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है.'
ब्लैकमनी पर पीएम मोदी ने कहा, 'हमने कालाधन पर कठोर कानून लाया. लोग मेरे पास आ रहे हैं कि इस
कानून को थोड़ा कमजोर किया जाए. हमने ठोस कदम उठाकर भ्रष्टाचार के
खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता जताई है, प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नहीं.'
प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्र आत्मविश्वास के सहारे चलता है. राष्ट्र नए-नए सपनों को संजोकर चलता है.
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कई योजनाओं और उनकी कामयाबी का जिक्र किया.