निरहुआ की फिल्में बड़े पैमाने पर नेपाल में प्रदर्शित होती हैं. मीडिल ईस्ट, साउथ
एशिया में जहां-जहां भोजपुरी कम्युनिटी है, वहां-वहां निरहुआ की खासी
पॉपुलैरिटी है.
इन देशों में यूट्यूब पर निरहुआ की फ़िल्में और गाने खूब सुने जाते हैं. भोजपुरी सिनेमा के बड़े अवॉर्ड फंक्शन भी विदेशों में आयोजित होते हैं. 2018 में मलेशिया में
अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड फंक्शन में (International Bhojpuri Film Awards
2018) निरहुआ को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी दिया गया था.