बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे अंगद बेदी से सीक्रेट वेडिंग कर सभी को सरप्राइज कर दिया है. उन्होंने अंगद बेदी से दिल्ली में सिख रीति रिवाज से शादी की. एक्ट्रेस की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. शादी में उन्होंने पिंक कलर का लहंगा पहना जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं. अंगद से पहले नेहा का युवराज सिंह, स्क्वैश प्लेयर रित्विक भट्टाचार्य से अफेयर चर्चा में रहा. एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस की अफेयर लिस्ट पर..
नेहा का नाम सबसे पहले स्क्वैश प्लेयर रित्विक भट्टाचार्य से जुड़ा. दोनों की मुलाकात 2000 में हुई. उस दौरान नेहा विज्ञापनों में काम करती थीं. वे बॉलीवुड का फेमस चेहरा नहीं थीं. नेहा-रित्विक के शादी करने की भी चर्चा थी. लेकिन 2010 में उनका ब्रेकअप हो गया.
बॉलीवुड और क्रिकेट जगत में नेहा धूपिया और युवराज सिंह का अफेयर काफी चर्चा में रहा. जनवरी 2014 से वे दोनों साथ देखे जाने लगे. कई हाई प्रोफाइल पार्टियों और इवेंट्स में उन्हें साथ देखा जाने लगा. कहा जाता है कि युवराज सिंह को नेहा पंसद आई थी. मीडिया के सामने नेहा ने युवराज के साथ रिलेशन को सिरे से नकारा था. जिसके बाद से उनके अफेयर की खबरों पर विराम लगा.
युवराज सिंह के बाद नेहा का नाम वेनेजुएला के शख्स जेम्स सिल्वेस्टर से जुड़ा. दोनों 3 साल तक सीरयस रिलेशन में रहे. लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन को चलाने के लिए जेम्स भारत में ही सेटल हो गए. लेकिन उनका अफेयर लंबे वक्त तक नहीं चल पाया.
जेम्स से ब्रेकअप के बाद नेहा लंबे समय तक सिंगल रहीं. पिछले कुछ समय से उनके अंगद बेदी को डेट करने की खबर सामने आ रही थी. आखिरकार 10 मई को एक्ट्रेस ने बेस्ट फ्रेंड अंगद बेदी से शादी कर ली. नेहा ने इसे अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला बताया है.
मिस इंडिया रह चुकीं नेहा का नाम बॉलीवुड में
'जूली' फिल्म से चर्चा में आया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने बोल्ड रोल किया
था. अंगद भी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिनमें फालतू, उंगली,
डियर जिंदगी, पिंक, टाइगर जिंदा है शामिल है.