scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'शोले' के 40 साल पूरे

ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'शोले' के 40 साल पूरे
  • 1/11
हिन्दी सिनेमा को नए आयाम पर ले जाने वाली फिल्म 'शोले' को रिलीज हुए आज 40 साल हो गए हैं लेकिन क्या आप जानते हैं पहले गब्बर वीरू और जय के रोल दूसरे एक्टर्स करने वाले थे. जानिए फिल्म 'शोले' की ऐसी ही 10 दिलचस्प बातें.
ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'शोले' के 40 साल पूरे
  • 2/11
एक गॉसिप मैगजीन के मुताबिक धर्मेंद्र पहले ठाकुर का रोल करना चाहते थे लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनकी क्रश हेमा मालिनी कैरेक्टर वीरू के अपोजिट काम करेंगी, तो वह तुरंत वीरू के किरदार के लिए राजी हो गए. फिल्म में पहले वीरू का रोल संजीव कुमार करने वाले थे और संजीव कुमार ने फिल्म के ठीक पहले हेमा मालिनी को प्रपोज किया था लेकिन हेमा ने उनका प्रपोजल अस्वीकार कर दिया था.
ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'शोले' के 40 साल पूरे
  • 3/11
गब्बर का किरदार एक असल जिंदगी के एक डाकू से इन्सपायर्ड था. वह गब्बर नाम का डाकू ग्वालियर के पास रहता था जो पुलिस वालों की नाक कान काट लेता था.
Advertisement
ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'शोले' के 40 साल पूरे
  • 4/11
पहले गब्बर का रोल डैनी करने वाले थे लेकिन उस समय वह अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग के चक्कर में अफगानिस्तान गए हुए थे जिसकी वजह से मेकर्स ने ये रोल अमजद खान को दे दिया.
ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'शोले' के 40 साल पूरे
  • 5/11
'शोले' पहली फिल्म थी जो स्टारियोफोनिक साउंड के साथ 70mm में बनाई गई थी.
ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'शोले' के 40 साल पूरे
  • 6/11
पहले प्लान के मुताबिक फिल्म में गब्बर को ठाकुर मारता है लेकिन सीन काफी हिंसक दिख रहा था जिसके बाद मेकर्स ने इसमें बदलाव किया. फिल्म में बच्चे के किरदार सचिन को भी क्रूरता के साथ मारने का सीन था जिसे भी हटा दिया गया था.
ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'शोले' के 40 साल पूरे
  • 7/11
फिल्म 15 अगस्त 1975 को कई सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी लेकिन फिल्म की शुरूआत काफी खराब रही थी लेकिन कुछ ही समय बाद फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'शोले' के 40 साल पूरे
  • 8/11
पहले जय का कैरेक्टर शत्रुघ्न सिन्हा करने वाले थे. शत्रुघ्न मेरा गांव मेरा देश करने के बाद से काफी फेमस हो गए थे.
ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'शोले' के 40 साल पूरे
  • 9/11
फिल्म के क्लाइमेक्स में असली बंदूक की गोलियों का प्रयोग किया गया था. कहा जाता है कि धर्मेंद्र की एक गोली अमिताभ को लग सकती थी लेकिन वह बहुत नजदीक से निकल गई.
Advertisement
ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'शोले' के 40 साल पूरे
  • 10/11
गब्बर फिल्म का सबसे प्रसिद्ध कैरेक्टर था. गब्बर का कैरेक्टर आज भी बॉलीवुड के टॉप विलेन की श्रेणी में आता है. फिल्म में गब्बर के कुल 9 सीन थे.
ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'शोले' के 40 साल पूरे
  • 11/11
फिल्म की शुरुआत में गब्बर ठाकुर के एक लड़के को मार देता है वह लड़का थिएटर एक्टर अरविंद जोशी थे. शर्मन जोशी अरविंद जोशी के ही बेटे हैं.
Advertisement
Advertisement