scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ट्रेलर लॉन्च में क्रिएट हुआ शादी का सीन, ऐसे दिखे कार्तिक-कृति

ट्रेलर लॉन्च में क्रिएट हुआ शादी का सीन, ऐसे दिखे कार्तिक-कृति
  • 1/6
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म का 'लुका छिपी' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया है. ट्रेलर लॉन्च के दैरान कार्तिक और कृति खूब मस्ती करते नजर आए. इस दौरान फिल्म की ज्यादातर स्टार कास्ट नजर आई.
ट्रेलर लॉन्च में क्रिएट हुआ शादी का सीन, ऐसे दिखे कार्तिक-कृति
  • 2/6
यहां कार्तिक और कृति फिल्म के पोस्टर की तरह पोज देते भी दिखे. दोनों ने गले में फूलों की माला पहनी थी. इसके साथ ही उन्होंने एक दूसरे के मुंह पर उंगली रखकर तस्वीरें खिंचवाई. फिल्म के लीड किरदारों में कार्तिक और कृति सेनन ही हैं.
ट्रेलर लॉन्च में क्रिएट हुआ शादी का सीन, ऐसे दिखे कार्तिक-कृति
  • 3/6
कुछ फोटो में कृति ने लाल दुपट्टा भी कैरी किए नजर आ रही हैं. वहीं कार्तिक ने पगड़ी पहनी हुई है. पूरी टीम ने फिल्म को लेकर माहौल बनाया था. शादी का सीन भी क्रिएट किया गया. सभी को माला पहनाई गई.

Advertisement
ट्रेलर लॉन्च में क्रिएट हुआ शादी का सीन, ऐसे दिखे कार्तिक-कृति
  • 4/6
ट्रेलर देख कर फिल्म की कहानी साफ समझ आ रही है. फिल्म के मुख्य किरदार कार्तिक और कृति बिना शादी किए लिव-इन में रहते हैं. लेकिन फिर उनके घर वालों को पता चलता है कि दोनों ने भागकर शादी कर ली है.

इसके बाद ही कहानी में ट्विस्ट आता है और दोनों बिना शादी किए ही परिवार के साथ शादीशुदा की तरह रहने लगते हैं. इसी के साथ फिल्म में तमाम ट्विस्ट और टर्न आते हैं.

ट्रेलर लॉन्च में क्रिएट हुआ शादी का सीन, ऐसे दिखे कार्तिक-कृति
  • 5/6
लुका छिपी एक बोल्ड कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में भरपूर फैमिली ड्राम भी देखने को मिलेगा. ट्रेलर में कई सीन और संवाद मनोरंजक लगते हैं. फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है.

फिल्म 1 मार्च को रिलीज होगी. इसमें कार्तिक और कृति के अलावा पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक और अपारशक्ति खुराना जैसे सितारे भी नज़र आएंगे.

ट्रेलर लॉन्च में क्रिएट हुआ शादी का सीन, ऐसे दिखे कार्तिक-कृति
  • 6/6
लुका छिपी में अक्षय कुमार की फिल्म अफलातून का गाना, 'ये खबर छपवा दो अखबार में' का रीमेक भी है. इसे मीका ने गाया है. फिल्म को निर्माता दिनेश विज़ान ने प्रोड्यूस किया है.

(फोटो- योगेन शाह)
Advertisement
Advertisement