करणवीर बोरा इनदिनों बेहद खुश हैं क्योंकि उनकी जुड़वा बेटियां और पत्नी हाल ही में कनाडा से वापिस लौटे हैं. अपने इस फैमिली यूनियन को करण बोहरा और उनकी
पत्नी तीजे सिधू ने खास दोस्त और इश्कबाज की एक्ट्रेस सुरभि चंदाना के साथ एंजॉय करने का मन बनाया.
करण ने उनकी जुड़वा बेटियों और इश्कबाज की अनिका के साथ क्लिक की गईं कई तस्वीरें पोस्ट की हैं
करण ने एक तस्वीर में इश्कबाज़ के निर्माता गुल खान के साथ भी डाली और लिखा, मेरी सबसे चेहती. बता दें गुल खान सीरियल कूबूल को भी डायरेक्ट कर चुकी हैं.
बता दें करण बोहरा और सुरभि चंदना सीरियल कूबूल में साथ काम कर चुके हैं. इस दोस्ती की शुरुआत इसी सीरियल के सेट पर हुई थी.
करण और अनिका इश्कबाज के सेट पर कई सेल्फी क्लिक करते नजर आए.
इश्कबाज में अनिका के किरदार के अलावा रॉजी नाम की लड़की का किरदार भी अदा कर रहीं सुरभि के फनी पोनीटेल स्टाइल के बारे में करण ने कैप्शन भी लिखा. करण ने लिखा, 'इस अजीबो गरीब चोटी के साथ मेरी बेटी वियेना खेलती हुईं.'