सीरियल इश्कबाज के फेमस एक्टर्स रुद्र सिंह ओबरॉय और सौम्या ने शादी रचा ली है. उनकी शादी की तस्वीरें फैन क्लब पर खूब पोस्ट हो रही हैं. इससे पहले कि इस शादी को लेकर आपके मन में कई सवाल उठें, बता दें ये रियल नहीं बल्कि रील लाइफ वेडिंग है. शो में रुद्र सिंह ओबरॉय के किरदार में नजर आने वाले एक्टर लीनेश मट्टू को उनकी को स्टार सौम्या उर्फ नेहा लक्ष्मी अय्यर के साथ सात फेरे लेते हुए दिखाया जाएगा.
टीवी दर्शकों के बीच फेमस हुए स्टार प्लस के शो इश्कबाज की कहानी में अगला ट्विस्ट रुद्र और सौम्या की शादी से ही जुड़ा हुआ है. फैन्स सीरियल के इस फेवरेट कपल को शादी के जोड़े में देखने के
लिए बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं.
शो में वेडिंग शूट की एक तस्वीर नेहा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की और खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है.
सीरियल इश्कबाज में सौम्या और रुद्र के किरदार को काफी पसंद किया जाता है. अब देखना है कि शो में इन दोनों का नया रिश्ता क्या ट्विस्ट लाने वाला है.
एक्टर लीनेश मट्टू आए दिन इस शो के सेट में अपने को-स्टार के साथ मस्ती की तस्वीरें शेयर करते नजर आते हैं.
बता दें कुछ दिन पहले ही सीरियल 'इश्कबाज' सीरियल के प्रोड्यूसर ने सुसाइड कर लिया था. जिसके चलते भी ये शो चर्चाओं में रहा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो के सुपरवाइजिंग
प्रोड्यूसर संजय बैरागी ने मुंबई के मलाड इलाके में स्थित अपनी बिल्डिंग के 16वें फ्लोर से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली थी.