सीरियल 'इश्कबाज' में शिवाय सिंह ओबेरॉय की भूमिका निभाने वाले नकुल मेहता को नया शो मिल गया है. उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और इस न्यूज से उनके फैंस को खुशी जरूर होगी.
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, वो टॉक शो 'सन ऑफ अबीश' मिली है, जिसे कॉमेडियन अबीश मैथ्यू होस्ट करते हैं. इसकी वेब स्ट्रीमिंग होगी.
यह इस शो का चौथा सीजन होगा. नकुल इसमें गेस्ट बन कर आएंगे.
सीरियल 'इश्कबाज' ने घर-घर में पहचान बना ली है और यह टीआरपी चार्ट में भी हमेशा बना रहता है.
नकुल इसके पहले 'प्यार का दर्द है' में भी नजर आ चुके हैं.
Photos: Instagram/
nakuulmehta