scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

PHOTOS: ये एक्ट्रेस निभाएंगी सनी लियोनी का रोल, इसलिए हुईं राजी

PHOTOS: ये एक्ट्रेस निभाएंगी सनी लियोनी का रोल, इसलिए हुईं राजी
  • 1/8
सनी लियोनी के जीवन से प्रेरित जल्द एक शो लाया जाएगा. 'करनजीत कौर द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन' नाम के इस शो में सनी के बचपन का किरदार निभाएंगी लंदन बेस्ड एक्ट्रेस रयसा सौजानी. वे दुबई में जन्मी हैं.
PHOTOS: ये एक्ट्रेस निभाएंगी सनी लियोनी का रोल, इसलिए हुईं राजी
  • 2/8
रयसा 14 साल की हैं. वे इस कहानी में सनी लियोनी के बचपन का किरदार निभाएंगी. पहले वे 2017 में फिल्म 'दोबारा' में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल वे लंदन से अपनी स्कूलिंग कर रही हैं.
PHOTOS: ये एक्ट्रेस निभाएंगी सनी लियोनी का रोल, इसलिए हुईं राजी
  • 3/8
रयसा ने कहा है, "मैं उनकी 12-13 से 15 साल के मासूमियत भरे दिनों की भूमिका निभा रही हूं. इसलिए क्योंकि मुझे यह भूमिका भावनात्मक रूप से बहुत चुनौतीपूर्ण लगी. मैं हमेशा इस तरह की भूमिकाएं निभाना चाहती थी, जिसमें भावनात्मक गहराई हो."
Advertisement
PHOTOS: ये एक्ट्रेस निभाएंगी सनी लियोनी का रोल, इसलिए हुईं राजी
  • 4/8
इंग्लैंड की रहने वालीं रयसा ने आगे कहा, "सेट पर आने से पहले मैंने उन्हें नियमित रूप से स्काइप कॉल की और इससे मुझे सनी की यात्रा को और अधिक समझने में मदद मिली."
PHOTOS: ये एक्ट्रेस निभाएंगी सनी लियोनी का रोल, इसलिए हुईं राजी
  • 5/8
सनी ने अपने बारे में कह चुकी हैं कि 21 साल की उम्र में उनके जीवन में कुछ नकारात्मक बदलाव आए. लोगों ने उनके बारे में बुरा-भला कहना शुरू कर दिया. इस चीज का उनके जीवन में बुरा असर पड़ा. वे अंदर से टूट गई थीं. उनके परिवार वालों ने उनको और उनके भाई को हर बुराई से बचाने की कोशिश की.
PHOTOS: ये एक्ट्रेस निभाएंगी सनी लियोनी का रोल, इसलिए हुईं राजी
  • 6/8
सनी ने आगे कहा, "जिस प्रोफेशन में मैं थी उससे निकलने के लिए मेरे घरवालों ने कभी मुझे फोर्स नहीं किया. उन्होंने कहा कि वो उस दिशा से अलग चली गईं, जिस दिशा में उनके घरवाले उन्हें ले जाना चाहते थे. सनी को इसके बावजूद अपने जिंदगी से कोई शिकवा नहीं है और वो अपनी लाइफ से बहुत प्यार करती हैं.
PHOTOS: ये एक्ट्रेस निभाएंगी सनी लियोनी का रोल, इसलिए हुईं राजी
  • 7/8
सनी के जीवन से प्रेरित इस शो का नाम 'करनजीत कौर द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन' रखा गया है. सनी बॉलीवुड के साथ-साथ आजकल अपने पारिवारिक जीवन से जुडी़ खबरों को लेकर चर्चा में रहती हैं.
PHOTOS: ये एक्ट्रेस निभाएंगी सनी लियोनी का रोल, इसलिए हुईं राजी
  • 8/8
सनी के पति का नाम डेनियल वेबर है. सनी के 3 बच्चे हैं. पहले दो जुड़वां बच्चे अशर और नोहा हैं. ये दोनों बच्चे सरोगेसी की मदद से हुए थे. इसके अलावा उनकी बेटी निशा को उन्होंने गोद लिया है.
Advertisement
Advertisement