scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब रवि किशन के भौकाल से हुआ निरहुआ का सामना, डर गया ये एक्टर

जब रवि किशन के भौकाल से हुआ निरहुआ का सामना, डर गया ये एक्टर
  • 1/8
द कपिल शर्मा के शो में रव‍िवार को भोजपुरी स‍िनेमा के दिग्गज सितारे द‍िनेशलाल यादव न‍िरहुआ, खेसारीलाल यादव, आम्रपाली दुबे, रानी चटर्जी बतौर गेस्ट शामिल हुईं. पिछले कई दिनों से कपिल के इस एपिसोड की जबरदस्त चर्चा थी. शो में कपिल के साथ बातचीत में चारों सुपरस्टार्स ने अपने फिल्मी कर‍ियर के अनुभव साझा किए. इस दौरान भोजपुरी सिनेमा के कई किस्से भी निकलकर सामने आए. सुपरस्टार रव‍ि किशन और मनोज तिवारी से जुड़े जुड़े ऐसे ही कुछ किस्से निरहुआ और खेसारी ने साझा किए.
जब रवि किशन के भौकाल से हुआ निरहुआ का सामना, डर गया ये एक्टर
  • 2/8
कप‍िल शर्मा से बातचीत में खेसारी लाल यादव ने रविकिशन को लेकर बताया, "जब मैं शुरुआत में आया था तो एक मॉरीशस टूर पर गया. मेरी एक ही फिल्म र‍िलीज हुई थी. मॉरीशस टूर पर होटल में मैं रव‍ि किशन भैया के साथ ठहरा था."
जब रवि किशन के भौकाल से हुआ निरहुआ का सामना, डर गया ये एक्टर
  • 3/8
खेसारी ने बताया, "एक द‍िन रव‍ि भैया अचानक से नहाकर न‍िकलते हुए छाती पीटते दिखे. वे लगातार जय भोले बोल रहे थे. मैं ये देखकर डर गया. मुझे लगा रव‍ि भैया पर कोई भूत आ गया है."
Advertisement
जब रवि किशन के भौकाल से हुआ निरहुआ का सामना, डर गया ये एक्टर
  • 4/8
खेसारी बताया, "डर के मारे मैं फौरन न‍िरहुआ जी के पास गया. जब उन्हें ये सब बताया तो पता चला कि ये रव‍ि भइया का स्टाइल है. वो जब नहाकर न‍िकलते हैं तो ऐसा ही करते हैं."
जब रवि किशन के भौकाल से हुआ निरहुआ का सामना, डर गया ये एक्टर
  • 5/8
बातचीत को आगे बढ़ाते हुए दिनेश लाल यादव न‍िरहुआ ने बताया, "एक बार तो मैं रव‍ि भैया के प्रीमियर पर गया था. उस प्रीमियर पर रव‍ि भैया ने खासतौर पर बुलाया था. मैंने सोचा भैया ने बुलाया है तो जरूर चलेंगे. जब पहुंचा तो देखा भैया बीच में खड़े हैं और उन्हें कई बाउंसर ने घेर रखा  है. मैंने सोचा पैर छूकर आता हूं रव‍ि किशन भैया के... तभी मंच तक पहुंचने से पहले ही बाउंसर्स ने मुझे उठाकर किनारे खड़ा कर द‍िया."
जब रवि किशन के भौकाल से हुआ निरहुआ का सामना, डर गया ये एक्टर
  • 6/8
न‍िरहुआ ने बताया, "मैं चुपचाप खड़ा सब देखता रहा. फिर बीच प्रीमियर में जब रव‍ि किशन भैया ने भीड़ में मुझे देखा तो पूछा कि अरे तुम कब आए? मैंने बताया, आया तो सबसे पहले था, लेकिन आपके बाउंसर्स ने उठाकर किनारे पटक द‍िया." न‍िरहुआ ने कहा, "मैंने मौका मिलते ही रव‍ि भैया से पूछा कि ये प्रीम‍ियर में आठ-दस बाउंसर्स क्यों हैं. तो रव‍ि किशन भैया बोले- बाबू ये है भौकाल है भौकाल."

जब रवि किशन के भौकाल से हुआ निरहुआ का सामना, डर गया ये एक्टर
  • 7/8
सुपरस्टार्स द‍िनेशलाल यादव न‍िरहुआ ने शो में भोजपुरी स‍िनेमा के कई और मजेदार किस्से भी सुनाए. न‍िरहुआ भोजपुरी स‍िनेमा के स्टार हैं. उनकी जोड़ी आम्रपाली के साथ सबसे ज्यादा पसंद की जाती है.
जब रवि किशन के भौकाल से हुआ निरहुआ का सामना, डर गया ये एक्टर
  • 8/8
कप‍िल के शो में न‍िरहुआ ने बताया कि हम दोनों की जोड़ी ने तकरीबन 5 साल में 25 फ‍िल्में साथ की हैं. इस जवाब पर अक्षय कुमार का नाम लेकर कपिल शर्मा ने भी चुटकी ली.

PHOTOS: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement