scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अनुराग संग नजर आईं एक्स वाइफ कल्कि कोचलिन, दिखी बॉन्डिंग

अनुराग संग नजर आईं एक्स वाइफ कल्कि कोचलिन, दिखी बॉन्डिंग
  • 1/7
अनुराग कश्यप और कल्कि कोचलिन का साल 2015 में तलाक हो गया था. मगर तलाक के 4 साल बाद भी दोनों के बीच कोई खटास देखने को नहीं मिलती. दोनों जब भी साथ नजर आते हैं, अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. हाल ही में ड‍िजाइनर सब्यसाची की स्पेशल पार्टी में दोनों साथ फोटोशूट कराते नजर आए.
अनुराग संग नजर आईं एक्स वाइफ कल्कि कोचलिन, दिखी बॉन्डिंग
  • 2/7
अपने करियर के 20 साल पूरे होने पर मशहूर बॉलीवुड डिजाइनर सब्यसाची ने पार्टी रखी. इस मौके पर आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे और अदिति राव हैदरी जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस ने शिरकत की. पार्टी के दौरान फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप अपनी बेटी आलिया कश्यप और एक्स वाइफ कल्कि कोचलिन संग नजर आए.
अनुराग संग नजर आईं एक्स वाइफ कल्कि कोचलिन, दिखी बॉन्डिंग
  • 3/7
कल्कि हमेशा की तरह स्टाइलिश आउटफिट में नजर आईं. अनुराग सिंपल लुक में दिखाई दिए. वहीं बेटी आलिया कश्यप भी क्यूट लुक में नजर आईं.
Advertisement
अनुराग संग नजर आईं एक्स वाइफ कल्कि कोचलिन, दिखी बॉन्डिंग
  • 4/7
बता दें कि आलिया कश्यप, अनुराग की पहली पत्नी आरती बजाज की बेटी हैं. पार्टी के दौरान कल्कि के साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली.
अनुराग संग नजर आईं एक्स वाइफ कल्कि कोचलिन, दिखी बॉन्डिंग
  • 5/7
यही नहीं कल्कि ने अपने इंस्टाग्राम पर भी आलिया संग फोटो शेयर की. उन्होंने कैप्शन में आलिया को टैग करते हुए लिखा- ''क्या हम क्यूट नहीं हैं.''
अनुराग संग नजर आईं एक्स वाइफ कल्कि कोचलिन, दिखी बॉन्डिंग
  • 6/7
अनुराग कश्यप और कल्कि कोचलिन के रिश्ते की बात करें तो दोनों के बीच साल 2008 में देव डी की शूटिंग के दौरान प्यार पनपा था. दोनों ने साल 2011 में शादी कर ली. मगर ये शादी ज्यादा लंबे वक्त तक नहीं चली. साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया.
अनुराग संग नजर आईं एक्स वाइफ कल्कि कोचलिन, दिखी बॉन्डिंग
  • 7/7
अनुराग कश्यप और आरती बजाज के रिलेशनशिप की बात करें तो दोनों ने साल 2003 में शादी की थी. साल 2009 में दोनों का डिवोर्स हो गया था. आरती पेशे से फिल्म एडिटर हैं.
Advertisement
Advertisement