मुंबई में एक मैगजीन कवर के लॉन्च पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट अपनी बहन रंगोली के साथ दिखाई दीं. इस मौके पर उन्होंने अपने जीवन की कई बातें शेयर कीं.
28 साल की इस अदाकारा ने पब्लिक के सामने काफी बोल्ड स्टेटमेंट्स दिए. जिस मैगजीन कवर के लॉन्च पर कंगना मौजूद थीं, उसमें उनके साथ-साथ उनकी बहन रंगोली को भी फीचर किया गया है. बता दें कि रंगोली एक एसिड अटैक सर्वाइवर हैं.
कंगना रनोट बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने पर्दे पर न सिर्फ बोल्ड रोल किए हैं, बल्कि वह अकेले अपने दम पर फिल्म देखने वालों की भीड़ भी जुटा सकती हैं.
मुंबई में एक मैगजीन कवर के लॉन्च पर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कंगना ने बताया कि अपने परिवार में वह एक अनचाही संतान थीं.
आज भले ही अपने करियर में वो सफलता के शिखर पर हैं, लेकिन जिंदगी में कंगना ने जज्बा तोड़ देने वाले मुश्किल हालात का सामना किया है.
इस मौके पर कंगना काफी भावुक नजर आईं उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें बहुत दुख होता था जब भी उन्हें ये एहसास होता था कि उनके पैरेंट्स उन्हें देखकर खुश नहीं हैं.
कंगना ने बताया कि रंगोली से पहले भी मेरे पैरेंट्स का एक बच्चा था जो पैदा होने के 10 दिन के अंदर गुजर गया. मेरे माता-पिता उसके गुजरने के सदमे से उबर ही नहीं पाए.
कंगना ने बताया कि इस सदमे के बाद जब रंगोली पैदा हुई तो उसका काफी ध्यान रखा गया. घर में कई जश्न भी हुए.
कंगना ने कहा कि जब मैं पैदा हुई तो किसी को खुशी नहीं हुई. मेरी मां को भी इस बात का सदमा लगा कि उनकी दूसरी औलाद भी एक बेटी है.
'क्वीन' और 'तनु वेड्स मनु सीरीज' में विमेन-सेंट्रिक रोल कर चुकीं कंगना ने कहा, 'मैं ये सब बातें इसलिए जानती हूं क्यूंकि जब भी हमारे घर कोई मेहमान आता था तो इस तरह की बातें होती थीं कि घरवाले मुझे नहीं चाहते.
कंगना ने और उनकी बहन ने इस मौके पर कॉफी मग पर अपने ऑटोग्राफ भी दिए.
कंगना इस इवेंट पर प्रिंटेड ड्रेस में बहुत ही खूबसुरत नजर आ रही थी. वहीं, उनकी बहन भी पीच कलर की ड्रेस में अच्छी दिख रहीं थीं.
कंगना ने बताया कि ऐसे माहौल में रहना बहुत मुश्किल होता है जहां हर रोज आपको एहसास दिलाया जाए कि आपकी यहां कोई जरूरत नहीं है और आप एक अनचाही औलाद हैं.
मुश्किलों से भरा वो दौर बीत चुका है. आज कंगना फिल्म इंडस्ट्री की वह हस्ती हैं जिनके साथ हर कोई काम करना चाहता है.
जल्दी ही कंगना पर्दे पर विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' में नजर आएंगी.