scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

75 के हुए जितेंद्र, एक कॉल की वजह से हुआ था हेमा मालिनी से ब्रेकअप...

75 के हुए जितेंद्र, एक कॉल की वजह से हुआ था हेमा मालिनी से ब्रेकअप...
  • 1/8
जितेंद्र 75 साल के हो चुके हैं. उनका जन्म 7 अप्रैल, 1942 को अमृतसर में एक बिजनेस फैमिली में हुआ था. क्या आपको यह पता है कि ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और जितेंद्र करीब-करीब शादी के बंधन में बंधने वाले थे. हेमा मालिनी और जितेंद्र एक समय शादी करने वाले थे लेकिन कुछ वजहों से उनकी शादी हुई नहीं.
75 के हुए जितेंद्र, एक कॉल की वजह से हुआ था हेमा मालिनी से ब्रेकअप...
  • 2/8
फिल्म 'दुल्हन' की शूटिंग के दौरान जितेंद्र, हेमा मालिनी को दिल दे बैठे. दोनों ने शादी करने का फैसला भी कर लिया था. जब इस बात की भनक जितेंद्र की मंगेतर और बचपन की दोस्त शोभा कपूर को लगी तो उन्होंने धर्मेंद्र को हेमा को समझाने की जिम्मेदारी सौंपी.
75 के हुए जितेंद्र, एक कॉल की वजह से हुआ था हेमा मालिनी से ब्रेकअप...
  • 3/8
बॉलिवुड में लव स्टोरीज की कमी नहीं है. 1974 में 'वारिस' और 'गहरी चाल' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुकी यह हिट जोड़ी फिल्म दुल्हन के लिए शूटिंग कर रही थी. इस फिल्म की शूटिंग के समय दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए और दोनों ने एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार कर दिया.
Advertisement
75 के हुए जितेंद्र, एक कॉल की वजह से हुआ था हेमा मालिनी से ब्रेकअप...
  • 4/8
हेमा मालिनी और जितेंद्र की लव स्टोरी शुरू हुई एक दूसरी लव-स्टोरी की वजह से. अभिनेता संजीव कुमार हेमा मालिनी को पसंद करते थे और वह अपने दोस्त जितेंद्र से ड्रीम गर्ल के लिए अपने प्यार का इजहार करने के लिए मदद ले रहे थे. हेमा मालिनी ने संजीव कुमार के प्रेम-प्रस्ताव को तो स्वीकार नहीं किया, लेकिन वह जितेंद्र के साथ प्यार में पड़ गईं.
75 के हुए जितेंद्र, एक कॉल की वजह से हुआ था हेमा मालिनी से ब्रेकअप...
  • 5/8
जितेंद्र ने हेमा के साथ वारिस (1969), भाई हो तो ऐसा (1972), गरम मसाला (1972), गहरी चाल (1973) जैसी फिल्मों में काम कर चुके थे.
75 के हुए जितेंद्र, एक कॉल की वजह से हुआ था हेमा मालिनी से ब्रेकअप...
  • 6/8
वहीं कुछ लोग कहते हैं कि हेमा मालिनी शादी से अंतिम समय पर पीछे हट गईं.
75 के हुए जितेंद्र, एक कॉल की वजह से हुआ था हेमा मालिनी से ब्रेकअप...
  • 7/8
जितेंद्र ने अपने करियर में जीने की राह, मेरे हुजूर, फर्ज, हमजोली, कारवां, धरमवीर, परिचय, खुशबू, तोहफा और हिम्मतवाला जैसी कई हिट और यादगार फिल्में दी हैं.
75 के हुए जितेंद्र, एक कॉल की वजह से हुआ था हेमा मालिनी से ब्रेकअप...
  • 8/8
करीब 200 फिल्मों में काम कर चुके जितेंद्र को फिल्मों में सबसे पहला ब्रेक फिल्ममेकर वी. शांताराम ने दिया था. फिल्म का नाम था ‘गीत गाया पत्थरों ने’.
Advertisement
Advertisement