हेमा मालिनी के घर में अब एक नन्हा फूल खिलने वाला है क्योंकि उनकी छोटी बेटी अहाना बहुत जल्द मां बनने वाली हैं.
हाल ही में अहाना की गोद भराई की पार्टी रखी गई, जिसमें उनके कई करीबी शामिल हुए.
अहाना की बेबी शावर पार्टी में उनकी एक्ट्रेस बेहन ईशा दिओल और उनके पति भरत तखतानी भी शामिल हुए.
ईशा दिओल ने इस बारे में कहा कि 'हम सब खुश हैं की अहाना मां बनने वाली है और सबसे ज्यादा खुश हैं मेरी मां हेमा मालिनी,
क्योंकि पहली बार वो नानी बनेंगी.
हेमा मालिनी और एक्टर धर्मेन्द्र की छोटी बेटी अहाना देओल एक ओडिशी डांसर हैं
अहाना की शादी पिछले साल बिजनेसमैन वैभव वोहरा से हुई है.