'तेनू काला चश्मा जचदा ए' की जगह जल्द ही 'द गौगल सॉन्ग' लेने वाला. अपकमिंग फिल्म 'मुबारकां' का नया गाना 'द गौगल सॉन्ग' रिलीज हो गया है. गुरुवार को इस सॉन्ग को लॉन्च किया गया.
इस लॉन्चिंग पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट खूब मस्ती के मूड में नजर आई.
'द गौगल सॉन्ग' एक पंजाबी पैपी नंबर है जिसमें अर्जुन कपूर, अनिल कपूर, आथिया शेट्टी और इलियाना डिक्रूज थिरकते नजर आ रहे हैं.
'मुबारकां' का नया The Goggle song को फैन्स के रिव्यू भी मिलना शुरू हो गए हैं. फैन्स इस गाने को हिट बता रहे हैं. इस गाने को गाया है सोनू निगम, अनु मलिक, अमाल मलिक, तुलसी
कुमार और नीति मोहन ने.
पहली बार अर्जुन कपूर अपने चाचा अनिल कपूर संग किसी फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर में दोनों की कैमिस्ट्री शानदार नजर आ रही है. ना सिर्फ ऑनस्क्रीन बल्कि ऑफस्क्रीन भी अर्जुन
और अनिल कपूर की कैमिस्ट्री बेमिसाल है.
इस सॉन्ग लॉन्च के दौरान देखें चाचा भतीजे की परफेक्ट जोड़ी.
अनिल कपूर का स्टाइलिश अंदाज चाहे फिल्म हो या इवेंट सबकी निगाहें अपनी ओर खींच ही लेता है.
Yogen shah
पहली बार आथिया शेट्टी किसी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी.
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'मुबारकां' की स्टार कास्ट कूल लुक में नजर आई.