अर्जुन कपूर और अनिल कपूर की फिल्म 'मुबारकां' का फर्स्ट लुक जारी होने के बाद फिल्म की शूटिंग के पहले शडयूल के लिए भी फिल्म की टीम ने
कमर कस ली है. चंडीगढ़ में शुरू होने जा रही इस फिल्म की शूटिंग के मुहूर्त सेलिब्रेशन भी खूब गाजे बाजे के साथ हुई. इस मौके पर अनिल कपूर, अर्जुन
कपूर और फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी चंडीगढ़ पहुंचे. यही नहीं अनिल कपूर और अर्जुन कपूर ने जमकर भांगड़ा भी किया.
फिल्म में अर्जुन के अलावा उनके रीयल लाइफ चाचा यानी कि अनिल कपूर भी हैं. खबरों की मानें तो फिल्म में अनिल कपूर, अर्जुन के चाचा ही बने हैं.
वहीं अर्जुन दो जुड़वे भाई चरण और करण का किरदार कर रहे हैं.
इस फिल्म में अर्जुन कपूर डबल रोल अदा करेंगे. फिल्म में अर्जुन कपूर का सिख किरदार देखने को मिलेगा, कहा जा रहा है इस किरदार के लिए अर्जुन
कपूर ने जमकर मेहनत की है.
रियल लाइफ चाचा भतीजे की जोड़ी को ऑन स्क्रीन देखना वाकई मजेदार होगा.
चंडीगढ़ के अलावा इस फिल्म की शूटिंग लंदन में भी होगी.
फैमिली कॉमेडी के कंसेप्ट पर बेस्ड यह फिल्म 28 जुलाई, 2017 को रिलीज होने जा रही है.