scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सारा अली खान के घर का ये मेंबर है बिग बॉस का तगड़ा फैन

सारा अली खान के घर का ये मेंबर है बिग बॉस का तगड़ा फैन
  • 1/8
बिग बॉस 12 के घर में रविवार को वीकेंड का वार एपिसोड प्रसारित किया गया. इस दौरान सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत अपनी फिल्म केदारनाथ के प्रमोशन के लिए पहुंचे. सारा और सुशांत ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया.
सारा अली खान के घर का ये मेंबर है बिग बॉस का तगड़ा फैन
  • 2/8
सारा ने बताया- "मेरी मां (अमृता सिंह) बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन हैं. वे 9 बजते ही सब छोड़कर बिग बॉस देखने बैठ जाती हैं. फाइनली मैं भी बिग बॉस के घर में आ गई. "
सारा अली खान के घर का ये मेंबर है बिग बॉस का तगड़ा फैन
  • 3/8
सारा और सुशांत ने घर के कंटेस्टेंट के साथ कई टास्क भी संचालित किए. सारा-सुशांत ने सभी कंटेस्टेंट से पूछा कि कौन सा दूसरा कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा मतलबी है.
Advertisement
सारा अली खान के घर का ये मेंबर है बिग बॉस का तगड़ा फैन
  • 4/8
सारा और सुशांत की फिल्म केदारनाथ 7 दिसंबर को रिलीज हो रही है. ये फिल्म केदारनाथ में 2013 में आई भीषण बाढ़ के बैकड्राॅप पर बनाई गई है. हाल ही में इसे सेंसर बोर्ड ने 2 कट के साथ पास किया है.
सारा अली खान के घर का ये मेंबर है बिग बॉस का तगड़ा फैन
  • 5/8
वीकेंड के वार में इस बार घर के जो सदस्य नॉमिनेट हैं वे हैं, जसलीन मथारू, दीपिका कक्कड़, मेघा, दीपक ठाकुर और रोमिल चौधरी. इनमें से एक कोई बाहर हो सकता है.
सारा अली खान के घर का ये मेंबर है बिग बॉस का तगड़ा फैन
  • 6/8
बिग बॉस ने शुक्रवार के एपिसोड में मेघा को एक सीक्रेट टास्क दिया. इसमें मेघा को सभी घरवालों के सोने के बाद नींबू काटकर, कुमकुम लगाकर और उसमें सुई डालकर घर में ही रखना था. मेघा को घरवालों को यकीन दिलाना है कि घर में काले जादू का साया है.  


सारा अली खान के घर का ये मेंबर है बिग बॉस का तगड़ा फैन
  • 7/8
बता दें कि कलर्स पर एक नया शो शुरू हो रहा है 'तंत्र'. ये उसी शो का प्रमोशन है. इसलिए बिग बॉस ने मेघा को ऐसा टास्क दिया है.
सारा अली खान के घर का ये मेंबर है बिग बॉस का तगड़ा फैन
  • 8/8

मालूम हो, बिग बॉस 12 में वीकेंड के वार में सलमान खान का पारा सातवें आसमान पर पहुंचने वाला है. सलमान खान श्रीसंत को फटकार लगाते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement