scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जिसके साथ 10 साल लिव इन में गुजारे, उसी को कर दिया था पहचानने से इनकार

जिसके साथ 10 साल लिव इन में गुजारे, उसी को कर दिया था पहचानने से इनकार
  • 1/8
एक्टर फिरोज खान का जन्म जन्म 24 सितंबर 1939 को बंगलुरु में हुआ था. वो फिल्मों में अपने स्टाइल के लिए जाने जाते थे.
जिसके साथ 10 साल लिव इन में गुजारे, उसी को कर दिया था पहचानने से इनकार
  • 2/8
फिरोज खान पर लड़कियां मरती थीं. वो उनके अंदाज की दीवानी थीं. अपनी फिल्मों के अलावा वो अपने अफेयर्स को लेकर भी चर्चा में रहे.
जिसके साथ 10 साल लिव इन में गुजारे, उसी को कर दिया था पहचानने से इनकार
  • 3/8
फिरोज का नाम एक एयर होस्टेस ज्योतिका धनराजगिर से जुड़ा था. फिरोज उस समय शादीशुदा थे.
Advertisement
जिसके साथ 10 साल लिव इन में गुजारे, उसी को कर दिया था पहचानने से इनकार
  • 4/8
उन्होंने 1965 में सुंदरी खान से शादी की थी, लेकिन उसके बावजूद वो ज्योतिका के प्यार में पड़ गए थे. ज्योतिका राजा महेंद्रगिर धनराजगिर की बेटी थीं.
जिसके साथ 10 साल लिव इन में गुजारे, उसी को कर दिया था पहचानने से इनकार
  • 5/8
ज्योतिका को देखते ही फिरोज उन पर फिदा हो गए थे. ज्योतिका भी उन्हें चाहने लगी थीं.
जिसके साथ 10 साल लिव इन में गुजारे, उसी को कर दिया था पहचानने से इनकार
  • 6/8
दोनों के अफेयर का पता चलने पर सुंदरी खान टूट गई थीं. वो अपने पति से अलग हो गईं. इसके बाद फिरोज, ज्योतिका के साथ लिव इन में रहने लगे थे.
जिसके साथ 10 साल लिव इन में गुजारे, उसी को कर दिया था पहचानने से इनकार
  • 7/8
10 साल तक दोनों साथ रहे थे. ज्योतिका बार-बार फिरोज को शादी करने के लिए कहती थीं, लेकिन फिरोज उन्हें टालते रहे. एक इंटरव्यू में फिरोज ने कह दिया कि वो ज्योतिका को नहीं जानते. इससे नाराज होकर ज्योतिका ने उन्हें छोड़ दिया.
जिसके साथ 10 साल लिव इन में गुजारे, उसी को कर दिया था पहचानने से इनकार
  • 8/8
इसके बाद फिरोज अपने परिवार के पास वापस आ गए थे.
Advertisement
Advertisement