scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

देवदास के 16 साल: चंद्रमुखी का कोठा बनाने में लगे थे 12 करोड़ रुपये

देवदास के 16 साल: चंद्रमुखी का कोठा बनाने में लगे थे 12 करोड़ रुपये
  • 1/9
साल 2002 में आई संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म 'देवदास' उस दौर की खासी कामयाब फिल्मों में से एक थी. फिल्म को रिलीज हुए आज 16 साल पूरे हो गए हैं और ऐसे में सोशल मीडिया पर इसके बारे में बातचीत हो रही है. यूजर्स फिल्म से जुड़े जोक्स और दिलचस्प बातें शेयर कर रहे हैं. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं फिल्म से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट जो आपको शायद ही पता हों.
देवदास के 16 साल: चंद्रमुखी का कोठा बनाने में लगे थे 12 करोड़ रुपये
  • 2/9
देवदास 90 के दशक में लिखे गए शरत चंद्र चटोपाध्याय के नॉवल पर आधारित थी. संजय लीला भंसाली से पहले साल 1955 में देवदास नाम से एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें दिलीप कुमार ने देवदास का किरदार निभाया था. भंसाली की देवदास को दिलीप कुमार वाली देवदास का रीमेक माना जाता है.
देवदास के 16 साल: चंद्रमुखी का कोठा बनाने में लगे थे 12 करोड़ रुपये
  • 3/9
भंसाली की देवदास को उस दौर की सबसे महंगी फिल्मों में गिना जाता है जिसके सिर्फ 6 सेट्स को बनाने में तकरीबन 20 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.
Advertisement
देवदास के 16 साल: चंद्रमुखी का कोठा बनाने में लगे थे 12 करोड़ रुपये
  • 4/9
फिल्म में दिखने वाले खूबसूरत सेट्स को रोशन करने के लिए तकरीबन 700 लाइटमैन और 42 जेनरेटर्स लगते थे.
देवदास के 16 साल: चंद्रमुखी का कोठा बनाने में लगे थे 12 करोड़ रुपये
  • 5/9
माना जाता है कि शूटिंग के पहले शाहरुख खान कुछ पैग शराब पी लिया करते थे ताकि वह सीन्स को ज्यादा से ज्यादा वास्तविक दिखा सकें.
देवदास के 16 साल: चंद्रमुखी का कोठा बनाने में लगे थे 12 करोड़ रुपये
  • 6/9
पारो का खूबसूरत सा दिखने वाला कांच का घर 1.22 लाख कांच के टुकड़ों को जोड़ कर बनाया गया था. बारिश होने के बाद हर बार इसे दोबारा सजाया जाता था. यह घर तकरीबन 7 महीनों तक खड़ा रहा.
देवदास के 16 साल: चंद्रमुखी का कोठा बनाने में लगे थे 12 करोड़ रुपये
  • 7/9
चंद्रमुखी के कोठे का सेट बनाने में ही 12 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.
देवदास के 16 साल: चंद्रमुखी का कोठा बनाने में लगे थे 12 करोड़ रुपये
  • 8/9
डोला रे डोला गाने के शूट के दौरान ऐश्वर्या राय के कान से खून बहने लगा था क्योंकि ज्वैलरी काफी भारी थी. उन्होंने इस बारे में किसी को नहीं बताया जब तक शूटिंग पूरी नहीं हो गई.
देवदास के 16 साल: चंद्रमुखी का कोठा बनाने में लगे थे 12 करोड़ रुपये
  • 9/9
संजय लीला भंसाली और म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार को देवदास का म्यूजिक तैयार करने में ढाई साल का वक्त लगा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement