अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रर्दशन कर रही है. रिलीज के महज 3 दिनो में फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा ने बॉक्स ऑफिस 51.45 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई.
स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के कारण भी इस फिल्म के लिए सिनेमा थिएटर में अच्छा फुटफॉल देखने को मिला. फिल्म की कमाई में मंगलवार को खबर लिखे जाने तक 12 करोड़ का इजाफा हुआ है. फिल्म ने अब तक बॉक्स
ऑफिस पर 63.45 करोड़ रुपये की कलेक्शन दर्ज करवाई. अब देखना ये है कि क्या अक्षय कुमार की ये फिल्म इंडिपेंडेंस डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में टॉप पर सलमान खान की
फिल्म एक था टाइगर का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी? आइए जानें इंडिपेंडेंस डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 बॉलीवुड फिल्मों के बारे में
सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर को इंडिपेंडेंस डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 बॉलीवुड फिल्मों में नंबर एक पर हैं. एक था टाइगर फिल्म 15 अगस्त साल 2015 में 32.93 करोड़
रुपये की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की थी.
एक था टाइगर से पहले साल 2011 में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म सिंघम इंडिपेंडेंस डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में तीसरे पायदान पर है. इस फिल्म ने इंडिपेंडेंस डे पर
32.09 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई.
अक्षय कुमार की फिल्म ब्रदर्स भी इंडिपेंडेंस डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. फिल्म ब्रदर्स की इस खास दिन के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर 21.43
करोड़ रुपये की कलेक्शन की. ये फिल्म इंडिपेंडेंस डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है.
अक्षय कुमार की एक और फिल्म भी इंडिपेंडेंस डे पर सबसे ज्यादा कमाई
करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार है.अक्षय की फिल्म रुस्तम ने इस खास दिन के
मौके पर बॉक्स ऑफिस पर 17.81
करोड़ रुपये की कलेक्शन की.
साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म वन्स अपॉन टाइम इन मुंबई दोबारा इंडिपेंडेंस डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप पांच फिल्मों में से पांचवी फिल्म बनीं.