scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सलमान को पसंद हैं डॉग्स, प्यार इतना कि नाम रख दिया- 'माई जान'

सलमान को पसंद हैं डॉग्स, प्यार इतना कि नाम रख दिया- 'माई जान'
  • 1/6
'बिग बॉस 11' को लेकर सलमान खान एक विवाद में फंस गए हैं. दरअसल, आरोप है कि उन्होंने एक कंटेस्टेंट को कुत्ता कहा. हालांकि आरोप सामने आने के बाद सलमान ने मांगी. उन्होंने कहा, मैं सभी कुत्तों से माफी मांगना चाहता हूं कि मैंने इस शब्द का इस्तेमाल किया. कुत्ते तो बहुत वफादार होते हैं. वे पूरी तरह अपने मालिक का साथ देते हैं. वैसे सलमान को कुत्ते काफी पसंद हैं. इतना कि उन्हें अपना बेटा मानते हैं.
सलमान को पसंद हैं डॉग्स, प्यार इतना कि नाम रख दिया- 'माई जान'
  • 2/6
बता दें कि सलमान को कुत्तों से बहुत प्यार है. कहा जाता है कि उनके पास छह कुत्ते थे. ये दुनिया की बेहतरीन नस्ल के थे और बेशकीमती भी. सलमान सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपने पेट्स की कई फोटो शेयर कर चुके हैं. ऐसी ही एक फोटो में उन्होंने अपने दो पेट्स को 'माई सन'  और 'माई जान' लिखा था.
सलमान को पसंद हैं डॉग्स, प्यार इतना कि नाम रख दिया- 'माई जान'
  • 3/6
कुत्तों के नाम- माई सन, माई जान, मोगली, सेंट, माईलव और वीर हैं. हालांकि माई सन, माई जान और वीर अब इस दुनिया में नहीं हैं. सलमान के पास ये कुत्ते काफी समय से थे.
Advertisement
सलमान को पसंद हैं डॉग्स, प्यार इतना कि नाम रख दिया- 'माई जान'
  • 4/6
2015 में सलमान के कुत्ते 'वीर' की भी मौत हो गई थी. तब उन्होंने 'वीर' की दो फोटो ट्विटर पर शेयर करके उसके मौत की जानकारी दी थी. सलमान अपने कुत्ते के शव के पास सिर झुकाए नजर आए थे. सलमान ने वीर की रिलीज से पहले इस कुत्ते को खरीदा था और फिल्म के नाम पर ही उसका भी नामकरण कर दिया था.
सलमान को पसंद हैं डॉग्स, प्यार इतना कि नाम रख दिया- 'माई जान'
  • 5/6
मोगली- लेब्रेडॉर रीट्रीवर, सेंट- सेंट बरनार्ड, माईलव- वेपोलिटव मसटिफ नस्ल के हैं. उनका कुत्ता वीर- फ्रेंच मसटिफ का था. रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान अपने कुत्तों के रख-रखाव पर काफी पैसा खर्च करते हैं. वो खुद उनकी देखभाल करते हैं.
सलमान को पसंद हैं डॉग्स, प्यार इतना कि नाम रख दिया- 'माई जान'
  • 6/6
सलमान अक्सर अपने कुत्तों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. उनका प्यार पालतू कुत्तों के लिए साफ झलकता है.
Advertisement
Advertisement