बिग बॉस सीजन-9 की कंटेस्टेंट रही गिजेल ठकराल सोशल मीडिया पर कहर बरपा रही हैं. अपनी बोल्ड इमेज के लिए फेमस गिजेल का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी बोल्डनेस की गवाही देता है.
गिजेल को उनकी बोल्ड इमेज की वजह से किम कार्दाशियां से कंपेयर किया जाता है. हाल ही में उन्होंने एक बोल्ड फोटोशूट कराया है.
वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी स्टनिंग तस्वीरें साझा करती हैं.
वह एरॉटिक फिल्म 'क्या सुपर कूल हैं हम' और 'मस्तीजादे' में नजर आ चुकी हैं.
गिजेल ने 'बिग बॉस'-9 में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की थीं. वह किंगफिशर कैलेंडर की मॉडल रह चुकी हैं.
2013 में उनका क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ नाम जुड़ा था. तभी से वह चर्चा में आई थीं.