बिग बॉस-11 में कॉमनर बनकर घर में गए लव त्यागी अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. आज वो भी सेलिब्रिटी स्टेट्स एंजॉय कर रहे हैं. बिग बॉस के सफर में उन्हें फैंस का जबरदस्त सपोर्ट और प्यार मिला था. लव त्यागी के फैंस के लिए अब एक गुड न्यूज है. खबर है कि लव जल्द ही एक नए रियलिटी शो में नजर आ सकते हैं. वे स्प्लिट्सविला के अगले सीजन में दिख सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लव त्यागी ने स्प्लिट्सविला से जुड़ी पेपर फॉर्मेलिटीज पूरी कर ली है. वॉयकॉम 18 फिर से लव के साथ काम करना चाहता है.
बिग बॉस के बाद लव की फैन फॉलोइंग बढ़ चुकी है. फीमेल्स के बीच वह काफी पॉपुलर हो गए हैं.
उनके दोस्त प्रियांक शर्मा भी स्प्लिट्सविला का हिस्सा रह चुके हैं. फर्क बस इतना है कि प्रियांक ने स्प्लिट्सविला के बाद बिग बॉस किया और लव बिग बॉस के बाद स्प्लिट्सविला करने जा रहे हैं.
बिग बॉस के आधे सीजन तक तो लव त्यागी को समझ नहीं आया था कि गेम कैसे खेलना है. लेकिन आखिरी हफ्तों में उनके गेम में काफी सुधार हुआ.
अगर लव के स्प्लिट्सविला में जाने की खबर सच है तो यकीनन ही उन्हें अपने दोस्त प्रियांक शर्मा से कुछ टिप्स तो जरूर मिलेंगे.
अगर वह स्प्लिट्सविला में अच्छा खेले तो हो सकता है कि वह इस शो के विजेता बन जाए. बिग बॉस में उनका सफर टॉप-5 तक ही रहा.
घर में उनकी प्रियांक और हिना खान से अच्छी दोस्ती देखने को मिली. अक्सर तीनों को आपस में लड़ते-झगड़ते भी देखा जाता था.