बिग बॉस की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट अर्शी खान का जवाब नहीं. वह अपनी अदाओं, हंसी और वन लाइनर से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही हैं. बुधवार को ऑनएयर हुए एपिसोड में शो में उनके अब्बा जान ने एंट्री ली. उन्हें देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह अपने बेटी से ज्यादा मजेदार हैं. बाकी कंटेस्टेंट अपने घरवालों से मिलकर इमोशनल हुए. लेकिन मस्तमौला अर्शी पापा के आने पर भी एकदम बिंदास नजर आईं. उनके पापा भी काफी एंटरटेनिंग दिखे. उनके बात करने के अंदाज ने सभी का दिल जीता. अर्शी के पिता ने घर में हर किसी को सलाह दी लेकिन सबसे खास मशवरा उन्होंने अपनी बेटी को दिया.
सभी घरवालों से मिलने के बाद उन्होंने गार्डन एरिया में अर्शी से बातें की. कहा कि तुम्हारी मम्मी और घरवालों ने बोला है कि बुहत समय हो गया है अब हेयरस्टाइल चेंज करो. एक आंख छिपी रहती है तुम्हारी. पीछे पोनीटेल बनाओ. ऐसा करने से कुछ अलग हो जाएगा.
अपनी बेटी को उन्होंने सलमान खान से सही तरीके से बात करने की सलाह दी. कहा कि वह सलमान को जनाब और सर कहकर बुलाएं. अर्शी ने पिता से पूछा कि मैं स्क्रीन पर कैसी लग रही हूं? जिसपर पर उनके पापा ने कहा, बहुत अच्छी लग रही हो. सभी से मिलकर रहो.
अर्शी के पिता हिना और शिल्पा शिंदे को पहचानने में भूल कर गए. उन्होंने शिल्पा को हिना खान समझकर अपना संदेश दिया. उनके पिता ने शिल्पा से कहा कि आप शिल्पा है, शिल्प की तरह. ऐसे ही चट्टान की तरह अड़ी रहिए. किचन संभालती रहिए. विकास करिए.
उन्होंने हिना को कहा, आपकी बातों की खुशबू तो बहुत अच्छी फैल रही है. बहुत जल्दी जल्दी बोलती हो. थोड़ा धीरे बोला करिए.
अर्शी के पिता ने हितेन से कहा, आप समझदार और सज्जन पुरूष हैं. शो में आपका किरदार सबसे अलग दिखता है. सबके हित के लिए बोला करिए.
उन्होंने विकास से कहा कि ये विकास गुप्ता तो बहुत विकास कर रहे हैं. कभी इधर, कभी उधर. लगे रहिए.
प्रियांक से कहा, हैलो मिस्टर प्रियांक, कम उम्र हो, गुस्सा बहुत जल्दी करते हो.
लव से अर्शी के पिता ने भी चुटकी ली. कहा कि आपका तो कितना अच्छा गुडलक चल रहा है.