बिग बॉस में हिना खान का बर्ताव बाहरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. आम आदमी से लेकर सिलेब्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि वो शुरू से मजबूत खिलाड़ी के तौर पर जानी जाती हैं इसलिए बिग बॉस के अन्य सदस्य कई बार उन्हें नॉमिनेट भी कर चुके हैं. घर में उन्हें उनकी हाजिर जवाबी के लिए जाना जाता है और वो बहुत एक्टिव भी नजर आती हैं. सारे टास्क में उनका परफॉर्मेंस बेहतरीन होता है. इसके पीछे उनका एक 'सीक्रेट' है, जो उन्हें दूसरों से अलग बनाता है.
दरअसल उनका यह 'सीक्रेट' उनकी फिटनेस है. खुद को फिट रखने के लिए वो रोजाना एक्सरसाइज करती हैं और हेल्दी डाइट फॉलो करती हैं.
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के वक्त हिना का वजन बढ़ गया था. उसके बाद उन्होंने शेप में आने की ठानी. जिम के साथ-साथ उन्होंने हेल्दी खाना भी शुरू किया.
खूबसूरत दिखने के लिए वह हमेशा हेल्दी डाइट लेती हैं. वो अपने स्किन और बालों का खास ध्यान रखती हैं. उनका मानना है कि अगर खुद को नैचुरली खूबसूरत रखना है तो भरपूर मात्रा में लिक्विड डाइट लेनी चाहिए. इसीलिए वह खुद को हमेशा फिट रखने के लिए नारियल पानी और संतुलित आहार लेना पसंद करती हैं. उनका मानना है कि यही चीज उनकी चमकते-दमकते चेहरे का राज भी है.
एक ऑनलाइन वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, हमारा चेहरा हमारे हमारे मन का आइना होता है. हम जो खाते हैं, वो हमारे चहरे पर दिखता है. मैं दिन में 12 गिलास पानी पीती हूं और नारियल पानी और दही दिन में दो बार खाती हूं.
हिना संतुलित आहार में विश्वास रखती हैं. इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मैं रोज एक आंवला खाती हूं. मुझे वेज और नॉन वेज दोनों तरह का खाना पसंद है, लेकिन मैं कभी ज्यादा नहीं खाती.
दही खाने के अलावा वह स्ट्रॉबेरी, दही और शहद के मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाती हैं. शूटिंग के कारण उन्हें दिन भर भारी मेकअप लगाकर रहना पड़ता है. वो कभी भी मेकअप लगा कर नहीं सोती हैं और नारियल तेल से अपना मेकअप उतारती हैं. सुबह उठाकर वह अपना चेहरा गुलाब जल से धोती हैं.
Pictures: Instagram/realhinakhan