बिग बॉस शो का अब तक का सबसे हॉट कपल बन चुका पुनीश और बंदगी को घर में देखकर वाकई ये लगता है कि अब उन्हें घर के किसी भी दूसरे सदस्य से कोई मतलब नहीं है.
पुनीश और बंदगी को हर रोज घर के किसी कोने में प्यार में डूबे हुए देखा जा सकता है. पहले तो इस कपल को देखकर यही लगता था कि दोनो का अफेयर टीआरपी और शो में बने रहने के लिए अपनाया गया एक पैंतरा है लेकिन अब ऐसा नहीं है.
एक ही बेड शेयर करने, लिपलॉक से लेकर दोनों की इंटीमेसी किसी से छिपी नहीं है. अब इस हॉट कपल को लेकर रिपोर्ट ये आ रही हैं कि बिग बॉस के कैमरा में दोनों की ऐसी हरकतें भी कैद हुई हैं जिन्हें बिग बॉस को डिलीट करना पड़ा है.
बॉलीवुड लाइफ में छपी खबर के मुताबिक बंदगी और पुनीश ने बिना बाकी सदस्यों और कैमरा की परवाह किए सारी हदें पार कर दीं हैं. चर्चा है कि इस का कपल का मेकआउट मोमेंट्स कैमरे में कैद हुए हैं जिन्हें बिग बॉस को हटाना पड़ा है.
बंदगी और पुनीश का इस तरह खुल्लम खुल्ला प्यार बिग बॉस के फैमिली शो होने की बात पर सवाल खड़ा करने लगा है. यही वजह है कि बिग बॉस ने इस तरह के बोल्ड कंटेंट के चलते शो का टाइम ही बदल डाला है.
पुनीश और बंदगी को पहले ही शो के होस्ट सलमान खान चेतावनी दे चुके हैं लेकिन लगता है ये कपल बिग बॉस की गेम से भटक चुका है.
अब आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि इस कपल का लव शव का रंग और क्या गुल दिखाता है नजर आता है.