शादी के सीजन में एक और टीवी एक्ट्रेस ने सात फेरे लिए. आशका गोराडिया रविवार को अहमदाबाद में ब्रेंट गोबले के साथ शादी के बंधन में बंधीं. इससे पहले इस कपल ने क्रिश्चियन वेडिंग की थी. अब रविवार को दोनों ने हिंदू रीति रिवाजों के साथ शादी की. इस ग्रैंड वेडिंग में टीवी इंडस्ट्री के बड़े सितारों ने शिरकत की थीं.
बता दें, ब्रेंट और आशका अमेरिका में मिले थे. उसके बाद से उन्होंने डेट करना शुरू कर दिया था. लंबे समय तक रिलेशन में रहने के बाद अब दोनों एक हो गए हैं.
इस स्पेशल डे पर आशका पेस्टल पिंक लहंगे में दिखीं. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
तस्वीर में डांस करते हुए आशका.
ब्रेंट ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थीं. कहना गलत नहीं होगा कि इंडियन शेरवानी में ब्रेंट काफी स्माट लग रहे थे.
आशका ने अपने लहंगे को ट्रेंडी ज्वैलरी के साथ टीमअप किया था.
दुल्हन बनीं आशका पोज देते हुए.