बिग बॉस 11 के बाद अब इस शो के एक्स कंटेस्टेंट कलर्स के शो एंटरटेनमेंट की रात में नजर आएंगे. बंदगी, विंदु दारा सिंह, लोपा और कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव इस शो पर नजर आएंगे.
बेशक इन सभी के होने से शो में धमाका होना तो तय है. बिग बॉस के खत्म होने के तुंरत बाद आने वाला यह कार्यक्रम काफी लोकप्रिय हो रहा है. इस शो में आने वाले मेहमान के साथ हंसी-मजाक और रैपिंग भी किया जाता है.
बिग बॉस के शो में हितेन के जाने के बाद ही धमाल मचा हुआ है. वहीं पिछले दिनों बंदगी के जाने से भी पुनीश का हाल बुरा है. अब देखना ये होगा कि एंटरटेनमेंट की रात शो में ये दोनों कंटेस्टेंट पहुंचकर क्या नया करते हैं.
वैसे बिगबॉस से निकलने के बाद बंदगी अपने दूसरे शो में नए अंदाज में आने वाली है. कुछ दिनों पहले बंदगी का टॉपलेस फोटोशूट कराया है. उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर
तेजी से वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनकी टॉपलेस तस्वीर के
लिए उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. कई यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में उनके लिए
भद्दे कमेंट्स लिखे हैं.
बिग बॉस में अपनी बोल्ड इमेज, रोमांस और इंटिमेसी से सुर्खियों में आई
बंदगी कालरा अब सलेब्रिटी बन चुकी हैं. वहीं हितेन टीवी शो का जाना माना नाम है.