बिग बॉस फेम प्रिंस नरुला और युविका चौधरी ने इस साल की शुरुआत में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. उनका रिश्ता बहुत अच्छा चल रहा है. अब प्रिंस ने अपनी गर्दन पर युविका का नाम हिंदी में लिखवा लिया है.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें प्रिंस की गर्दन पर युविका के नाम का टैटू दिख रहा है.
दोनों पहली बार 2015 में बिग बॉस 9 में मिले थे. शो से युविका जल्दी एलिमिनेट हो गई थीं. दोनों का अफेयर शो के बाद शुरू हुआ था.
दोनों म्यूजिक वीडियो हैलो हैलो में काम कर चुके हैं. वो Splitsvilla X में पहले ऑफिशियल कपल के तौर पर नजर आए थे.
शादी के बारे में पूछे जाने पर युविका ने टीओआई से कहा था- हम इस साल के अंत में शादी कर सकते हैं. हमने अभी ये नहीं तय किया है कि हम किस तरह की शादी करेंगे, लेकिन ये पता है कि ये ग्रैंड वेडिंग होगी.