scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

TV पर वापसी के लिए तैयार दीपक ठाकुर, पापा संग इस शो में दिखेंगे

TV पर वापसी के लिए तैयार दीपक ठाकुर, पापा संग इस शो में दिखेंगे
  • 1/6
बिग बॉस 12 के सेकेंड रनरअप दीपक ठाकुर टीवी पर वापसी के लिए तैयार हैं. दीपक अपने पापा के साथ कलर्स के कुकिंग शो 'किचन चैंपियन' में नजर आएंगे. शो की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

TV पर वापसी के लिए तैयार दीपक ठाकुर, पापा संग इस शो में दिखेंगे
  • 2/6
दीपक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. इस शो को अर्जुन बिजलानी होस्ट कर रहे हैं. शो में दीपक, राइजिंग स्टार सीजन- 2 के विनर हेमंत बृजवासी और रोहन प्रीत सिंह के साथ नजर आएंगे.

TV पर वापसी के लिए तैयार दीपक ठाकुर, पापा संग इस शो में दिखेंगे
  • 3/6
फोटोज शेयर करते हुए दीपक ने लिखा- 'एक बार फिर वो लम्हा दोहराया गया, पिता जी को बाइज्जत कलर्स के शो पर बुलाया गया, लेकिन इस बार का सीन थोड़ा अलग है, अर्जुन भैय्या के शो में. हमारे साथ थे आवाज के मालिक हेमंत बृजवासी और रोहन प्रीत सिंह. हमने बनाया देसी लिट्टी चोखा. कलर्स टीवी को ये मौका देने के लिए बहुत धन्यवाद. बस कृपया बनाए रखिए. '
Advertisement
TV पर वापसी के लिए तैयार दीपक ठाकुर, पापा संग इस शो में दिखेंगे
  • 4/6
बता दें कि इससे पहले बिग बॉस के घर में दीपक के पापा नजर आ चुके हैं. एक फैमिली टास्क के दौरान वो घर के अंदर गए थे.
TV पर वापसी के लिए तैयार दीपक ठाकुर, पापा संग इस शो में दिखेंगे
  • 5/6
इसके अलावा दीपक, सोमी अली खान संग एक म्यूजिक वीडियो में भी दिखाई देंगे. ये भजन सम्राट अनूप जलोटा और सिंगर डॉक्टर रीना मेहता का प्रोजेक्ट है. एलबम का नाम 'केसरिया बालम' है.    
TV पर वापसी के लिए तैयार दीपक ठाकुर, पापा संग इस शो में दिखेंगे
  • 6/6
12 फरवरी को श्रीसंत और सोमी खान ने दीपक ठाकुर के गांव मुजफ्फरपुर (बिहार) का दौरा किया था. बिग बॉस के बाद तीनों पहली बार मिल थे. उनकी साथ की कई तस्वीरें इंटरनेट पर छाई रही थीं.

(फोटो- इंस्टाग्राम)
Advertisement
Advertisement