फिनाले के नजदीक आते ही बिग बॉस के घर का माहौल गंभीर होता जा रहा है. 5 जनवरी के एपिसोड में बिग बॉस घरवालों को टास्क देंगे, जिसमें लव और हिना की दोस्ती में दरार दिखाई देगी.
टास्क में सभी घरवालों को डिबेट में हिस्सा लेना होगा और दूसरे कंटेस्टेंट्स की गलतियां गिनवानी होगी. साथ में यह भी बताना होगा कि दूसरे कंटेस्टेंट्स को क्यों एलिमिनेट हो जाना चाहिए.
हिना, विकास गुप्ता पर आरोप लगाएंगी कि आप हमेशा बेड पर सोते रहते हो. इसी बीच लव, हिना से कह देते हैं कि आपने लेट-लेट के पूरा सीजन काटा है.
लव, हिना पर यह भी आरोप लगाते हैं कि टास्क में हिना ने उनकी बेइज्जती की है. इसी बीच पुनीश कहते हैं कि हिना का चेहरा अच्छा है, लेकिन वो गंदे रिएक्शन देती हैं.
हिना, लव को कहती हैं कि आपने टास्क जीतने के लिए दोस्तों पर अटैक किया है और उनके फैंस यह देख निराश होंगे. उन्हें शो से एलिमिनेट हो जाना चाहिए.
पुनीश, विकास को कहेंगे कि आप प्लान अच्छा बनाते हैं, लेकिन आप एक कमजोर इंसान हैं.