अर्शी इज बैक... जी हां बिग बॉस 11 में एक बार फिर एंटरटेनमेंट का डोज डबल होने वाला है. आने वाले एपिसोड में अर्शी खान की मजेदार एंट्री बिग बॉस के घर रौनक ले आएगी. अर्शी साल के मशहूर
गाने रश्क-ए-कमर के साथ एंट्री होगी.
अर्शी थिरकते हुए घर में एंट्री करेंगी और अर्शी को देखते ही पांचों कंटेस्टेंट की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा.
अर्शी को देखकर विकास का चेहरा खिलखिला उठता है और अर्शी विकास को कस के गले लगा लेती है.
इसके बाद अर्शी घरवालों को घर में उनकी रि-एंट्री का मकसद बताती हैं. अर्शी कहती हैं कि वह एक टास्क देने वाली हैं जिसमें किसी एक घरवाले को मिलेगा अपने लिए धनराशि जीतने का मौका.
इस टास्क के लिए अर्शी घरवालों से ये भी कहती नजर आएंगी कि जो सबसे ज्यादा घटिया कर सकता है दूसरे कंटेस्टेंट के साथ वही विनर होगा.
अर्शी खान की एंट्री से घर का पूरा माहौल ही बदला नजर आएगा.
फैन्स को एक बार फिर अर्शी खान की अदाओं को देखने का मौका मिलेगा.
अर्शी की एंट्री के बाद विकास, हिना और अर्शी का दोस्ताना साफ तौर से देखने को मिलेगा. तीनों को ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे गाना गाते भी देखा जाएगा.
टास्क के दौरान कंटेस्टेंट को एक दूसरे के साथ घटिया से घटिया कुछ ऐसा करना होगा कि वो आहत हों. इस टास्क की संचालक बनी अर्शी घरवालों को टास्क को लेकर गाइड करती नजर आएंगी.