कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में कॉमेडी का डबल धमाल होने वाला है. शो में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री और भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज स्टार नजर आएंगे. एक्टर निरहुआ (दिनेश लाल यादव) और पैलवान एक्टर किच्चा सुदीप शो में कॉमेडी का तड़का लगाएंगे. सोशल मीडिया पर कपिल और किच्चा सुदीप ने शूटिंग के समय की तस्वीरें शेयर की हैं.
कपिल के शो में भोजपुरी स्टार निरहुआ ने शिरकत कर चार चांद लगाए. बता दें, निरहुआ की पहली बेव सीरीज हीरो वर्दीवाला 25 जनवरी को एंटरटेनमेंट एप ALT बालाजी पर रिलीज हुई है. एक्शन से भरपूर ये भोजपुरी सिनेमा की पहली वेब सीरीज है. इसमें निरहुआ के साथ आम्रपाली की जोड़ी बनी है. खबरें हैं कि कपिल के शो में निरहुआ ने हीरो वर्दीवाला का प्रमोशन किया.
कपिल के साथ शूटिंग की तस्वीरें किच्चा सुदीप ने शेयर करते हुए लिखा- ''कपिल के शो में मजेदार समय बीता. ढेर सारा लाफ्टर था. मेरे ख्याल से ऐसा कम ही होता है जब मैं इतना हंसा. इस अद्भुत समय के लिए हर किसी को शुक्रिया. थैंक्यू कपिल शर्मा.''
कपिल शर्मा ने किच्चा सुदीप के ट्वीट का जवाब दिया. कॉमेडियन ने लिखा- ''शो में आने के लिए आपका धन्यवाद सर. आपके वन लाइनर्स माइंड ब्लोइंग थे. लोग इस एपिसोड को सालों तक याद रखेंगे.''
कपिल के शो को लेकर इन दिनों काफी बज बना हुआ है. शो में हर हफ्ते नामी फिल्मी सितारे शिरकत कर रहे हैं. कहना गलत नहीं होगा कि कपिल शर्मा ने धमाकेदार वापसी की है. उनकी कॉमेडी का क्लेवर दर्शकों को गुदगुदा रहा है.
शो ने ऑनएयर होते ही टीआरपी चार्ट में टॉप-5 में एंट्री मारी थी. लेकिन धीरे धीरे शो की रेटिंग गिर रही है. इस बीच कपिल की लगातार कोशिश बनी हुई है कि वे अपनी कॉमेडी से दर्शकों के दिलों पर राज करते रहे.
PHOTOS: TWITTER