अब तक की सबसे बड़ी सुपरहीरो फिल्म फ्रेंचाइसी एवेंजर्स के अगली कड़ी पूरी दुनिया में इंतजार हो रहा है. Avengers Infinity War फिल्म को रिलीज होने में कुछ ही दिन बचे हैं और पूरी दुनिया में इसका क्रेज सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. एवेंजर्स के भारतीय फैन भी इस फिल्म की रिलीज से पहले कई तरह की जानकारी और अपने फेवरेट किरदारों की तस्वीरें पोस्ट करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में इस फिल्म पर बेस्ड एक खास पोस्टर खूब वायरल हो रहा है.
एक इंडियन फैन ने एवेंजर्स फिल्म के सुपरहीरोज को बॉलीवुड के बड़े स्टार्स के साथ रिप्लेस कर एक कार्टून पोस्टर तैयार किया है. ये पोस्टर ट्विटर पर वायरल हो गया
है. मार्वल स्टूडियो के सुपरहीरोज के तौर पर जाने माने बॉलीवुड स्टार्स का चयन मजेदार नजर आ रहा है. जैसे हल्क के किरदार में नजर आ रहे हैं सनी देओल, कैप्टन
अमेरिका के किरदार में जैकी श्रॉफ, ब्लैक पैंथर के किरदार में हैं अजय देवगन नजर आ रहे हैं.
यही नहीं इस सीरीज के विलेन थेनस के लिए अमरीश पुरी को चुना गया है. आर्यन मैन के तौर पर नजर आ रहे हैं अनिल कपूर, संजय दत्त लंबे बालों के साथ थोर के किरदार में हैं और रेखा को बनाया गया है ब्लैक विडो. डॉ् स्ट्रेंज के किरदार में नसीरुद्दीन शाह बिलकुल सटीक बैठ रहे हैं. कुल मिलाकर 1990 के हिट स्टार्स को ध्यान में रखकर कार्टूनिस्ट द्वारा बनाया गया ये पोस्टर शानदार है.
वैसे बॉलीवुड का तो हमेशा से ही एवेंजर्स सीरीज के साथ एक खास कनेक्शन रहा है. हर बार कई स्टार्स सुपरहीरोज और बाकी किरदारों के लिए डब कर चुके हैं. खबरों की मानें तो एवेंजर्स Infinity War के हिन्दी वर्जन में कैप्टन अमेरिका की आवाज को एक्टर वरुण धवन ने डब किया है.
एवेंजर्स के इस नई सीरीज का ट्रेलर भी भारतीय फैन्स ने खूब पसंद किया था. एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर के ट्रेलर को रिलीज के 24 घंटों में 230 मिलियन यानी 20
करोड़ से ज्यादा दर्शक मिले थे. इसके साथ ही इस फिल्म के ट्रेलर ने 24 घंटे में अब तक का सबसे ज्यादा बार देखे जाने वाला ट्रेलर का रिकॉर्ड भी बनाया था.
बता दें इस बार आयरन मैन, कैप्टन अमेरिका, स्पाइडर मैन, ब्लैक विडो, हल्क जैसे सुपरहीरो दुनिया को बचाते नजर आएंगे. इस वार जंग और भी मजेदार और
रोमांचित साबित होने वाली है क्योंकि इस बार ये सुपरहीरो अब तक के सबसे ज्यादा ताकतवर दुश्मनों का सामना करते नजर आएंगे.
फिल्म के सुपरहीरो के किरदार में नजर आने वाले रॉबर्ट डाउनी जूनियर (आयरन मैन), क्रिस इवांस (कप्तान अमेरिका), स्कारलेट जोहानसन (ब्लैक विडो), क्रिस हैम्सवर्थ
(थोर), टॉम हॉलैंड (स्पाइडर मैन), मार्क रफलो (द हल्क) , और क्रिस प्रैट (स्टार लॉर्ड) को देखने के लिए दर्शक बेहद उत्सुक हैं. ये फिल्म 27 अप्रैल, 2018 को रिलीज होने
जा रही है.