अनुराग कश्यप फिल्म रमन राघव के बाद फिर एक बार अपनी फिल्म मुक्केबाज से दर्शकों के बीच पहुंच रहे हैं. इसमें विनीत कुमार सिंह जहां लीड रोल में हैं, वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी कैमियो रोल कर रहे हैं. ये फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होगी. नवाज का किरदार में इसमें दिलचस्प है.
हाल ही में मुक्केबाज के गाने 'मुश्किल है अपना मेल प्रिय' का एक वीडियो सामने आया है. इसमें इस गाने की मेकिंग बताई गई है. इस गाने में नवाज एक बैंड मास्टर के रूप में इस गाने को गाते दिख रहे हैं. वे पूरी शिद्दत से एक बारात में गा रहे हैं.
ये आइटम सॉन्ग सुनील जोगी की कविता मुश्किल है अपना मेल प्रिय पर आधारित है. गीत के बोल हैं, तुम हंसी माधुरी दीक्षित की. मैं पुलिसमैन की गाली हूं. गर जेल मुझे हो जाए तो दिलवा देना तुम बेल प्रिय, मुश्किल है अपना मेल प्रिय. मैं शनि-देव जैसा कुरूप, तुम कोमल कंचन काया हो....
गाने की मेकिंग के दौरान अनुराग कश्यप भी दिखाई दे रहे हैं. वे निर्देशक की भूमिका में है. अनुराग का कहना है कि इस लव स्टोरी से उत्तर प्रदेश का यूथ पूरी तरह कनेक्ट करता है.
नवाज का मेकअप पूरा बैंड मास्टर की तरह किया गया है. वे आइटम सॉन्ग करते दिख रहे हैं.
इस फिल्म में रविकिशन और जिमी शेरगिल भी दिखाई देंगे. फिल्म के निर्माता तनु वेड्स मनु के निर्देशक आनंद एल राय हैं.
इस फिल्म को मियामी फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया था. पहले फिल्म 10 नवंबर, 2017 को रिलीज होनी थी, लेकिन अब ये 12 जनवरी को रिलीज हो रही है.