इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज खूब वायरल हों रहा है. हो सकता है ये मैसेज आपके पास भी आया हो. दरअसल, इसमें बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के सुझाव पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के एक फैसले की बात कही जा रहीं है. इसके मुताबिक़ दावा किया जा रहा है कि देश के जवानों की आर्थिक मदद के लिए सरकार के आदेश पर बैक अकाउंट खोला गया है. वायरल मैसेज के साथ सिंडीकेट बैंक का अकाउंट और डिटेल नंबर भी है. आइए मैसेज की पड़ताल करते हैं...
कहा जा रहा है कि अकांउट में जमा करवाए पैसे को देश के जवानों की मदद में दिया जा रहा है. दरअसल, मैसेज कुछ हद तक सच भी है. पहले आपको बताते हैं कि आखिर मैसेज है क्या? और इसमें क्या लिखा गया है. वायरल हो रहा मैसेज है- 'सुपरस्टार अक्षय कुमार के सुझाव पर मोदी सरकार का एक और अच्छा फैसला. एक रुपये मात्र रोज के भुगतान भारतीय सेना की के जवानों की मदद के लिए. बता दें कि मोदी सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग में भारतीय सेना की आधुनिकता और सेना के जवानों, जो युद्ध क्षेत्र में जख्मी होते हैं या शहीद होते है उनके लिए एक बैंक अकाउंट खोल दिया है. जिसमें हर भारतीय अपनी स्वेक्षा से कितना भी दान दे सकता है. ये दान एक रुपये से शुरू होकर असीमित है.'
मैसेज में आगे लिखा है- 'इस पैसे का इस्तेमाल सेना तथा अर्धसैनिक बलों के लिए हथियार खरीदना भी होगा. मन की बात, फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप पर लोगों से मिले सुझाव पर मोदी सरकार ने अंततः फैसला लेते हुए नई दिल्ली, सिंडिकेट बैंक में आर्मी वेलफेयर फंड, बैटल कैजुअल्टी फंड अकाउंट खोला है. यह फिल्म स्टार अक्षय कुमार का मास्टर स्ट्रोक है. जहां से भारत को सुपर पॉवर बनने से कोई नहीं रोक सकता. भारत की 130 करोड़ जनसंख्या में से अगर 70% भी केवल एक रुपया इस फंड में रोज डालते हैं तो वो 1 रुपये एक दिन में 100 करोड़ होगा. 30 दिन में 3000 करोड़ और 36000 करोड़ एक साल में. 36,000 करोड़ तो पाकिस्तान का सालाना रक्षा बजट भी नहीं है. हमलोग प्रतिदिन 100 या 1000 रुपए रोज फालतू के काम में खर्च कर देते हैं लेकिन यदि हमलोग एक रुपये सेना के लिए दिया तो सचमुच भारत एक सुपर पॉवर जरूर बनेगा. आपका ये रुपया सीधे रक्षा मंत्रालय के सेना सहायता एवं वॉर कैजुअल्टी फंड में जमा होगा. जो सैन्य सामग्री और सेना के जवानो के काम आएगा.'
इस मैसेज में आगे ये भी लिखा गया है- 'मोदीजी के इस अभियान से जुड़कर सीधे तौर पर सेना की मदद करें. पाकिस्तान हाय हाय कर, सड़क जाम करने और बयानबाजी करने से कुछ नहीं होगा. मोदी और देश की जनता की सोच को अमलीजामा पहनाएं और अपने देश की सेना को मजबूत बनाएं. जिससे पकिस्तान और चीन जैसे देशों को उसकी बिना किसी देश की सहायता से उनकी औकात बता सके. बैंक डिटेल्स नीचे दिए गए हैं:
Bank Details:SYNDICATE BANK
A/C NAME: ARMY WELFARE FUND BATTLE CASUALTIES,
A/C NO: 90552010165915
IFSC CODE: SYNB0009055
SOUTH EXTENSION BRANCH,NEW DELHI. इस संदेश को सभी जगह फैला दें ताकि सभी 130 करोड़ भारतीयों को अपने कर्तव्यों का पता चल जाए. सभी ग्रुप और पर्सनल नंबर पर भी भेजें. जय हिंद, वंदे मातरम्.
तो यही है वो मैसेज है जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. लेकिन जब हमने मैसेज की पड़ताल की तो सबसे पहले 'आज तक' की टीम दिल्ली के साउथ एक्सटेन्शन पहुंची. क्योंकि वायरल मैसेज में बैंक की ब्रांच का पता का यहीं का दिया गया है. हमें यहां लगभग हर बैंक की ब्रांच मिली मगर सिंडिकेट बैंक की कोई ब्रांच यहां पर है ही नहीं.
इसके बाद आज तक की टीम को जानकारी मिली कि जिस मैसेज की पड़ताल हमारी टीम कर रहीं है वो पता साउथ एक्सटेन्शन नहीं बल्कि साउथ ब्लॉक का है. टीम साउथ ब्लॉक भी पहुंची. सुरक्षा अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया की हां यहां सिंडिकेट बैंक है. साउथ ब्लॉक एक ऐसी जगह है जहां देश का रक्षा मंत्रालय है. इस जगह पहुंचने के बाद वायरल मैसेज का सच सामने आ गया. साउथ ब्लॉक स्थित सिंडीकेट बैंक में अधिकारियों से जब आज तक ने बात की तो उनका कहना था कि मैसेज में दिया गया अकाउंट नंबर सहीं है. मगर मैसेज में बैंक का दिया गया पता साउथ एक्सटेन्शन नहीं बल्कि साउथ ब्लॉक का है और अक्षय कुमार का इससे कोई लेना-देना नहीं है.
दरअसल, साल 2016 में साउथ ब्लॉक की ब्रांच में खुद मिनिस्ट्री ऑफ डिफेन्स ने आर्मी वेलफेयर के लिए ये अकाउंट खुलवाया था. ये अकांउट तब खुलवाया गया जब देश के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर थे. ये अकाउंट सिर्फ शहीद आर्मी के जवानो के परिवार के लिए है. सकी जानकारी सिंडीकेट बैंक और army की वेबसाइट पर भी दी गई है. वायरल हो रहे मैसेज का सच अधूरा है. यानी इसका अक्षय कुमार से कोई लेना-देना नहीं है.