scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

28 साल में पर्दे पर यूं बदला अजय का लुक, शानदार है 100वीं फिल्म तक का सफर

28 साल में पर्दे पर यूं बदला अजय का लुक, शानदार है 100वीं फिल्म तक का सफर
  • 1/10
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन पिछले 28 सालों से अपनी फिल्मों और दमदार एक्टिंग से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं. हर किरदार में अजय ने अपनी छाप छोड़ी है. अगले साल सिनेमाघरों में अजय की 100वीं फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर रिलीज हो रही है. ये पहली बार है जब अजय पीरियड फिल्म में काम कर रहे हैं और योद्धा का रोल निभा रहे हैं.

तानाजी में एक्टर का डिफरेंट लुक देखने को मिल रहा है. अजय वैसे अपने लुक्स के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करते. मगर जब भी उन्होंने ऐसा किया वे सिल्वर स्क्रीन पर इंप्रेसिव लगे हैं. जानते हैं 28 सालों में अजय देवगन ने कब-कब बड़े पर्दे पर अपना लुक बदला.
28 साल में पर्दे पर यूं बदला अजय का लुक, शानदार है 100वीं फिल्म तक का सफर
  • 2/10
1991 में रिलीज हुई फिल्म फूल और कांटे अजय देवगन के करियर की पहली फिल्म थी. एक्शन और रोमांस के तड़के से भरपूर ये फिल्म सुपरहिट रही थी. लॉन्ग हेयर, क्लीन शेव लुक में अजय काफी डैशिंग लगे. कॉलेज बॉय के लुक में दिखे अजय काफी हैंडसम नजर आए.
28 साल में पर्दे पर यूं बदला अजय का लुक, शानदार है 100वीं फिल्म तक का सफर
  • 3/10
रोमांटिक एक्शन फिल्म दिलजले में अजय देवगन ने आतंकवादी शाका का रोल निभाया था. शाका के रोल में लंबे बाल, दाढ़ी-मूछ में अजय का रफ एंड टफ लुक काफी पसंद किया गया था.
Advertisement
28 साल में पर्दे पर यूं बदला अजय का लुक, शानदार है 100वीं फिल्म तक का सफर
  • 4/10
फिल्म द लेजेंड ऑफ भगत सिंह में अजय देवगन ने स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह का रोल अदा किया था. भगत सिंह के गेटअप में अजय देवगन परफेक्ट लगे. उनके तेवरों में फ्रीडम फाइटर जैसा आक्रोश दिखा.
28 साल में पर्दे पर यूं बदला अजय का लुक, शानदार है 100वीं फिल्म तक का सफर
  • 5/10
गंगाजल अजय देवगन के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है. गंगाजल में अजय पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में खूब जमे. खाकी वर्दी, मूंछ में तीखे तेवरों के साथ दिखे अजय जब जब स्क्रीन पर आते छा जाते.
28 साल में पर्दे पर यूं बदला अजय का लुक, शानदार है 100वीं फिल्म तक का सफर
  • 6/10
सैफ अली खान और अजय देवगन तानाजी से पहले ओमकारा में काम कर चुके हैं. बाहुबली ओमी (ओमकारा) के रोल में अजय देवगन उम्दा लगे. गांव के रफ एंड टफ युवा के लुक में अजय इंप्रेसिव लगे.

28 साल में पर्दे पर यूं बदला अजय का लुक, शानदार है 100वीं फिल्म तक का सफर
  • 7/10
वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई में सुल्तान मिर्जा के रोल में अजय देवगन का दमखम देखने को मिला. गैंगस्टर के रोल में दिखे अजय का टशन देखने लायक था.

28 साल में पर्दे पर यूं बदला अजय का लुक, शानदार है 100वीं फिल्म तक का सफर
  • 8/10
कॉमेडी फिल्म में गोलमाल 3 में अजय देवगन स्टाइलिश लगे. वे काफी हैंडसम लगे. उनका हेयरस्टाइल भी दूसरी फिल्मों से एकदम अलग था.
28 साल में पर्दे पर यूं बदला अजय का लुक, शानदार है 100वीं फिल्म तक का सफर
  • 9/10
सिंघम फिल्म की रिलीज के बाद से अजय का कॉप लुक ब्रैंड बन गया है. लंबी चौड़ी कद काठी, मस्कुलर फिजीक, लंबी मूंछों और खाकी वर्दी में अजय का टशन देखने लायक था. अजय से पहले ही कोई एक्टर कॉप लुक में इतना डैशिंग लगा होगा.
Advertisement
28 साल में पर्दे पर यूं बदला अजय का लुक, शानदार है 100वीं फिल्म तक का सफर
  • 10/10
सन ऑफ सरदार फिल्म में अजय देवगन एक हैंडसम सरदार के लुक में दिखे थे. अजय देवगन की ये फिल्म काफी पसंद की गई थी.

Advertisement
Advertisement