scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

चांदनी, नगीना, चालबाज... 10 फिल्में जिनसे श्रीदेवी बनीं सुपरस्टार

चांदनी, नगीना, चालबाज... 10 फिल्में जिनसे श्रीदेवी बनीं सुपरस्टार
  • 1/11
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का निधन हो गया है. श्रीदेवी 54 साल की थीं. उन्होंने दुबई में आखिरी सांस ली. श्रीदेवी एक शादी समारोह में शामिल होने दुबई गई थीं. वहां हार्ट अटैक आने से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और मौत हो गई. श्रीदेवी के साथ उनके पति बोनी कपूर और बेटी खुशी भी दुबई में मौजूद थे. वो परिवार के साथ एक रिश्तेदार के शादी समारोह में शिरकत करने पहुंची थीं. श्रीदेवी हमारे बीच अब नहीं हैं लेकिन उनके फैंस उनकी इन 10 बेहतरीन फिल्मों को नहीं भूल पाएंगे. हम आपको बताने जा रहे हैं श्रीदेवी के कॅरियर की 10 बेहतरीन फिल्में...

चांदनी, नगीना, चालबाज... 10 फिल्में जिनसे श्रीदेवी बनीं सुपरस्टार
  • 2/11
सदमा- बालू महेंद्र के डायरेक्शन में 1983 में बनी फिल्म सदमा में श्रीदेवी कमल हासन के अपोजिट काम कर रही थी. लेकिन तारीफ कमल हासन से ज्यादा श्रीदेवी के काम की हुई थी. श्रीदेवी ने फिल्म में एक दुर्घटनाग्रस्त लड़की का किरदार निभाया था जिसके दिमाग का विकास नहीं हो पाता.
चांदनी, नगीना, चालबाज... 10 फिल्में जिनसे श्रीदेवी बनीं सुपरस्टार
  • 3/11
नगीना- यूं तो फिल्म सदमा से श्रीदेवी को पहचान मिल गई थी लेकिन साल 1986 में आई नगीना फिल्म ने श्रीदेवी को देश के घर-घर में पहुंचा दिया. इनके इच्छाधारी नागिन के स्वरूप को बेहद पसंद किया गया था. हालांकि इनसे पहले रीना रॉय ने भी इच्छाधारी नागिन की भूमिका निभाई थी लेकिन पॉपुलर श्रीदेवी हुईं.
Advertisement
चांदनी, नगीना, चालबाज... 10 फिल्में जिनसे श्रीदेवी बनीं सुपरस्टार
  • 4/11
जानबाज़- ऐक्टिंग का लोहा मनवा चुकी श्रीदेवी ने साल 1986 में आई फिरोज़ खान की फिल्म में उनकी प्रेमिका का एक छोटा सा किरदार निभाया था. लेकिन 'हर किसी को नहीं मिलता' गाने पर अपने डांस का मुजारिहा पेश कर श्रीदेवी लोगों के जुबान पर चढ़ गईं.  
चांदनी, नगीना, चालबाज... 10 फिल्में जिनसे श्रीदेवी बनीं सुपरस्टार
  • 5/11
मिस्टर इंडिया- 1987 श्रीदेवी के लिए बेहद खास साबित हुआ. इस साल फिल्म मिस्टर इंडिया हिट रही. फिल्म में अपने देवर अनिल कपूर के साथ रोमांस करने वाली श्रीदेवी ने फिल्म में पत्रकार के किरदार को बखूबी निभाया था. फिल्म का गाना 'काटे नहीं कटते ये दिन और रात' गाना बेहद पॉपुलर हुआ था.
चांदनी, नगीना, चालबाज... 10 फिल्में जिनसे श्रीदेवी बनीं सुपरस्टार
  • 6/11
चांदनी- यश चोपड़ा की फिल्म चांदनी में श्रीदेवी के काम को एक बार फिर लोगों ने खूब पसंद किया. 1989 में आई इस फिल्म में उनके अपोजिट ऋषि कपूर थे.
चांदनी, नगीना, चालबाज... 10 फिल्में जिनसे श्रीदेवी बनीं सुपरस्टार
  • 7/11
चालबाज़- साल 1989 में ही रिलीज़ हुई फिल्म चालबाज़ में श्रीदेवी ने डबल रोल किया था. दोनो किरदारों में चुटीली श्रीदेवी को दर्शकों का खूब प्यार मिला.  
चांदनी, नगीना, चालबाज... 10 फिल्में जिनसे श्रीदेवी बनीं सुपरस्टार
  • 8/11
लम्हे- चांदनी में किए श्रीदेवी के काम के मुरीद हो चुके यश चोपड़ा ने उन्हें अपनी अगली फिल्म लम्हे ऑफर की. 1991 में आई इस फिल्म में अपनी उम्र से काफी बड़े उम्र के शख्स से मोहब्बत कर बैठती हैं. मां-बेटी दोनों का किरदार बहुत तबियत से निभाया था.
चांदनी, नगीना, चालबाज... 10 फिल्में जिनसे श्रीदेवी बनीं सुपरस्टार
  • 9/11
आर्मी- एक मात्र फिल्म जिसमें शाहरुख खान और श्रीदेवी फेस-टू-फेस आए थे. 1996 में बनी इस फिल्म का एक सीन था जिसमें शहीद आर्मी जवान का किरदार निभा रहे शाहरुख खान के शव को घर लाया जाता है.
Advertisement
चांदनी, नगीना, चालबाज... 10 फिल्में जिनसे श्रीदेवी बनीं सुपरस्टार
  • 10/11
जुदाई- फिल्मों से दूरी बनाने के पहले 1996 में राज कंवर के डायरेक्शन में बनी मेलोड्रामा फिल्म जुदाई में श्रीदेवी दिखाई दी थीं.




चांदनी, नगीना, चालबाज... 10 फिल्में जिनसे श्रीदेवी बनीं सुपरस्टार
  • 11/11
इंग्लिश -विंग्लिश- फिल्म इंग्लिश -विंग्लिश से साल 2012 में कमबैक किया. आदिल हुसैन जैसे बेहतरीन ऐक्टर के सामने अपने काम की तारीफ करवाना श्रीदेवी जैसी अदाकार के लिए ही मुमकिन है. इसके बाद पिछले साल 2017 में उनकी फिल्म मॉम ने भी खूब वाहवाही बटोरी थी.
Advertisement
Advertisement