90s का समय सबसे अच्छा था और ये बात 90s में पैदा हुए लोग अच्छे से समझते हैं. आज के गानों और मॉडल्स से कई बेहतर गाने और मॉडल उस समय हुआ करते थे. ये वही समय है जब मॉडलिंग की दुनिया में मिलिंद सोमन, जॉन अब्राहम, अर्जुन रामपाल संग कई सुपरमॉडल्स हमारी जिंदगी में आए.
लेकिन क्या आपको पता है कि 90s के फेमस मॉडल्स अब आखिर क्या कर रहे हैं? आइए हम बताते हैं.
मिलिंद सोमन
मिलिंद सोमन को फैंस से दशकों से प्यार मिल रहा है. देश के आयरन मैन कहे जाने वाले मिलिंद को हमारी जिंदगी में लाने का श्रेय सिंगर अलीशा चिनॉय को जाता है. मॉडलिंग की दुनिया में सुपरमॉडल का खिताब पा चुके मिलिंद ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों और टीवी के शोज में भी काम किया है. अब मिलिंद मैराथन में रनिंग करते हैं. उनकी फिटनेस आज भी कमाल है.