scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

4 वजहें, SC के फैसले के बाद 'पद्मावत' साबित होगी ब्लॉकबस्टर

4 वजहें, SC के फैसले के बाद 'पद्मावत' साबित होगी ब्लॉकबस्टर
  • 1/5
संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म पद्मावत पर लगे 4 राज्यों में बैन को सुप्रीम कोर्ट ने अंवैधानिक करार दिया है. इस 'सुप्रीम' फैसले के बाद से निर्माताओं को राहत मिली है. शुरूआत से ही विवादों में घिरी पद्मावत का दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज है. अगर 25 जनवरी तक सब ठीक रहा तो भंसाली की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होने से कोई नहीं रोक सकता. आइए जानते हैं  4 ऐसी वजहें जो पद्मावत को साल 2018 की सबसे बड़ी फिल्म बनाने के संकेत दे रहे हैं....

4 वजहें, SC के फैसले के बाद 'पद्मावत' साबित होगी ब्लॉकबस्टर
  • 2/5
भंसाली की सिग्नेचर मार्क: फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करने की सबसे पहली वजह हैं भंसाली. वो अलग स्टाइल में भव्य फिल्में रचने के लिए मशहूर हैं. बॉक्स ऑफिस का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो वे इससे पहले भी मल्टी स्टारकास्ट के साथ एक से बढ़कर एक फिल्में दे चुके हैं. हम दिल दे चुके सनम, गोलियों की लीला रासलीला, बाजीराव मस्तानी इसका सटीक उदाहरण हैं. जिन लोगों ने अब तक स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म देखी है वो इसे भंसाली की श्रेष्ठ फिल्म बता रहे हैं. मनोरंजन जगत के ट्रेड पंडितों ने तो इसे भंसाली के करियर की सबसे बड़ी फिल्म का खिताब तक दे दिया है.
4 वजहें, SC के फैसले के बाद 'पद्मावत' साबित होगी ब्लॉकबस्टर
  • 3/5
दीपिका-रणवीर की जोड़ी: तीसरी बार सिल्वर स्क्रीन पर भंसाली-रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की सफल जोड़ी काम कर रही है. रासलीला, बाजीराव मस्तानी के बाद यह बहुप्रतीक्षित फिल्म है. इससे पहले जो दोनों फिल्में आई थीं उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी और लोगों की वाहवाही बटोरी थी. दीपिका-रणवीर को पर्दे पर देखने के लिए रिपब्लिक डे पर दर्शकों का हुजूम थियेटर्स में उमड़ सकता है.
Advertisement
4 वजहें, SC के फैसले के बाद 'पद्मावत' साबित होगी ब्लॉकबस्टर
  • 4/5
4 दिन का बड़ा वीकेंड: पिछले साल रिलीज हुई 'टाइगर जिंदा है' की तरह पदमावत को भी 4 दिनों का बड़ा वीकेंड मिल रहा है. बड़े वीकेंड की वजह से शुरूआती दिनों में ही सलमान की फिल्म ने 100 करोड़ का बैरियर क्रॉस कर लिया था. हालांकि टाइगर के सामने कोई बड़ी फिल्म नहीं थी. जबकि पद्मावत के सामने पैडमैन है लेकिन स्टारकास्ट, बड़ा बजट, परिवार के साथ देखने वाली फिल्म होने की वजह से वितरक और थियेटर पद्मावत में ज्यादा दिलचस्पी ले सकते हैं. सिनेमा के ट्रेड एक्सर्ट की राय में भी तमाम वजहों से थियेटर मालिक पैडमैन पर पद्मावत को तरजीह देंगे. कहा जा रहा है कि करीब 65% स्क्रीन्स पद्मावत को मिल सकती है.

4 वजहें, SC के फैसले के बाद 'पद्मावत' साबित होगी ब्लॉकबस्टर
  • 5/5
फिल्म को लेकर जबरदस्त माहौल: पिछले साल से फिल्म को लेकर पूरे देश में तूफान मचा हुआ है. पिछले साल शूटिंग में तोड़फोड़ हुई थी और भंसाली के साथ हाथापाई हुई थी. फिल्म में कई तरह के दृश्यों को लेकर आपत्तियां सामने आई हैं. विवादों की वजह से लोगों के बीच में पद्मावत को लेकर जिस तरह का माहौल है ऐसी सूरत में लोग यह फिल्म जरूर देखना चाहेंगे.

Advertisement
Advertisement