दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत काफी विवादों के बाद 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म में दीपिका के साथ एक्टर शाहिद कपूर और रणवीर सिंह भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म की रिलीज से पहले दीपिका पादुकोण दबंग लुक में नजर आईं. एक शूट के दौरान दीपिका की पुलिसिया अंदाज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
पुलिस वैन के ऊपर बैठीं दीपिका एकदम टाइट पुलिसवाली के लुक में दिख रही हैं. आंखों पर चश्मा और पुलिस की वर्दी में दीपिका का अंदाज काबिले तारीफ नजर आ रहा है.
बात करें पद्मावत की तो सूत्रों के अनुसार शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जैसे सितारे
फिल्म का प्रमोशन नहीं करेंगे. दरअसल, यह फैसला फिल्म से जुड़ी किसी तरह की
कंट्रोवर्सी और मनमुटाव से बचने के लिए लिया गया है.
मिड डे की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से इस बात का खुलासा हुआ है.
निर्माताओं की मानें तो अब फिल्म को किसी नए विवाद से बचाने के लिए ऐसा कदम
उठाया गया है. निर्माताओं ने दिसंबर में भी सितारों को इस तरह के साफ़
निर्देश दे दिए थे कि कोई फिल्म के बारे में टिप्पणी नहीं करेगा.
सूत्रों
का कहना है कि विवाद और धमकियों की वजह से फिल्म का प्रमोशन कमजोर रखा
जाएगा. पद्मावत के साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन भी 25 जनवरी को
रिलीज हो रही है.
निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड द्वारा सुझाए पांच बदलाव शामिल कर लिए हैं.
हालांकि अभी भी करणी सेना नाराज है. उसकी राय में फिल्म को पूरी तरह से बैन
कर दिया जाना चाहिए. निर्माताओं की ओर से यह फिल्म पिछले साल दिसंबर 1 को
रिलीज की जानी थी. लेकिन सेंसर की औपचारिकताओं में कागजात की कमी पाई गई.
जिसके बाद सेंसर ने फिल्म निर्माताओं को वापस लौटा दी.
वहीं कुछ दिनों पहले रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा का लुक जारी किया गया था जिसमें वो पुलिस वाले गेटअप में दिख रहे थे. अब दीपिका का इस लुक में दिखना उन्हें तगड़ा कॉम्पिटशन दे रहा है.