scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पद्मावत की हीरो हैं दीपिका पादुकोण, करोड़ों मिली है फीस

पद्मावत की हीरो हैं दीपिका पादुकोण, करोड़ों मिली है फीस
  • 1/10
संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड फिल्म पद्मावत लगातार खबरों में बनी हुई है. 25 जनवरी को रिलीज होने वाली संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर विवाद जारी है. अब एक एक कर कई राज्य फिलम को बैन कर रहे हैं. राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश के बाद अब हरियाणा की खट्टर सरकार ने भी फिल्म को बैन करने की आधि‍कारिक घोषणा कर दी है. इसके अलावा और भी कई राज्यों में ये फिल्म बैन हो सकती है. इससे साफ है कि फिल्म पद्मावत को बॉक्स ऑफिस पर घाटे का सामना करना पड़ सकता है.
पद्मावत की हीरो हैं दीपिका पादुकोण, करोड़ों मिली है फीस
  • 2/10
वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म के लिए एक्ट्रर्स को मिलने वाली फीस का खुलासा भी हो गया है. खबरों के मुताबिक फिल्म के लिए एक्ट्रर्स ने काफी मोटी रकम वसूली है. लेकिन अभी मेकर्स की तरफ से इस बारे में कुछ भी ऑफिशि‍यल नहीं हुआ है.
पद्मावत की हीरो हैं दीपिका पादुकोण, करोड़ों मिली है फीस
  • 3/10
रानी पद्मावती बनी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस‍ फिल्म के लीड किरदार को जीवंत बनाने के लिए 11 करोड़ रुपये की फीस ले रही हैं.
Advertisement
पद्मावत की हीरो हैं दीपिका पादुकोण, करोड़ों मिली है फीस
  • 4/10
दीपिका फिल्म में रानी पद्मिनी का रोल निभा रही हैं. जबसे फिल्म में उनके लुक से पर्दा उठा है, वह सुर्खियों में छाई हुई हैं. उनके यूनिब्रो लुक ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. इसे सोशल मीडिया पर फैंस ने काफी सराहा है.
पद्मावत की हीरो हैं दीपिका पादुकोण, करोड़ों मिली है फीस
  • 5/10
दीपिका की वार्डरोब और राजसी गहनें भी उन्हें शाही बना रहे हैं. फिल्म के लिए दीपिका ने जो जेवर पहने हैं वो करीब 20 किलो के बताए जा रहे हैं. उनके कपड़े भी काफी वजनदार हैं. सिर्फ दुपट्टे का वजन ही 4 किलो कहा जा रहा है. दरअसल, जरी के काम की वजह से वजन ज्यादा है.
पद्मावत की हीरो हैं दीपिका पादुकोण, करोड़ों मिली है फीस
  • 6/10
दीपिका रानी पद्मिनी के किरदार के लिए घंटे भर में तैयार हो जाती थी और साथ ही उन्हें कम से कम मेकअप दिया जाता था. अब तक फिल्म से दीपिका पादुकोण के जितने भी लुक सामने आए हैं, सभी को दर्शकों की वाहवाही मिली है. उनका राजपूताना शाही अंदाज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है.
पद्मावत की हीरो हैं दीपिका पादुकोण, करोड़ों मिली है फीस
  • 7/10
बता दें कि खि‍लजी के किरदार में जान भरने वाले एक्टर रणवीर सिंह को फिल्म के लिए 8 करोड़ फीस के तौर पर मिले हैं.
पद्मावत की हीरो हैं दीपिका पादुकोण, करोड़ों मिली है फीस
  • 8/10
वहीं राजा महारावल रतन सिंह के किरदार को निभाने के लिए शाहिद को 6 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिले हैं.
पद्मावत की हीरो हैं दीपिका पादुकोण, करोड़ों मिली है फीस
  • 9/10
जहां फिल्म के एक्टर्स ने काफी मोटी रकम वसूली है तो दूसरी तरफ पद्मावत के मेकर्स की परेशानि‍यां अभी और भी बढ़ सकती हैं क्योंकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बैन के चलते घाटा होने की पूरी उम्मीद है.
Advertisement
पद्मावत की हीरो हैं दीपिका पादुकोण, करोड़ों मिली है फीस
  • 10/10
खबरों की मानें तो तीनों हिन्दी भाषी राज्यों में फिल्म को बैन करने से बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को करीब 25% तक के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल बॉक्स ऑफिस पर किसी भी हिन्दी फिल्म कलेक्शन में राजस्थान से 5 से 6 प्रतिशत का योगदान रहता है, गुजरात से 10 से 11 प्रतिशत और मध्यप्रदेश से 4 से 5 प्रतिशत का मुनाफा होता है. अगर इन राज्यों में ये फिल्म रिलीज होती तो जाहिर सी बात है फिल्म की कमाई  का आंकड़ा और भी बड़ा होता है. इस तर‍ह से कहा जा सकता है कि फिल्म के कुज रेवेन्यू में 25% तक या इससे भी ज्यादा के नुकसान के लिए मेकर्स को तैयार रहना होगा.
Advertisement
Advertisement