scorecardresearch
 
Advertisement

जल्द आ रहा है नया शो Rishton Ka Manza, देखें पहले एप‍िसोड की पहली झलक

जल्द आ रहा है नया शो Rishton Ka Manza, देखें पहले एप‍िसोड की पहली झलक

जी टीवी पर एक नया शो शुरु हुआ है, जिसका नाम है रिश्तों का मांझा (Rishton Ka Manza). इस शो में पापुलर एक्ट्रेस क्रूशाल और आचंल गोस्वामी मुख्य भूमिका में हैं. लीड किरदार निभा रहे क्रूशाल आहूजा और आंचल गोस्वामी की जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही है. रिश्तों का मांझा शो की कहानी कोलकाता शहर पर आधारित होगी, जहां दो लोग बाहरी दुनिया से संघर्ष करते हुये एक साथ रहने का प्रयास करते हैं. इसमें उनकी प्रेम कहानी और बाहरी दुनिया की अराजकता को दर्शाया गया है. शो की कहानी अर्जुन और दीया के इर्द गिर्द घूमती है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें सीरियल रिश्तों का मांझा.

Advertisement
Advertisement