scorecardresearch
 
Advertisement

बच्चों का बवाल और बड़ों की नादानी, देखें Aur Bhai Kya Chal Raha Hai की झलक

बच्चों का बवाल और बड़ों की नादानी, देखें Aur Bhai Kya Chal Raha Hai की झलक

एंड टीवी के लोकप्रिय सीरियल 'और भाई क्‍या चल रहा है', (Aur Bhai Kya Chal Raha Hai) लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. सीरियल में ब्रिज मिश्रा और नूर मिर्जा परिवार के बच्चों में लड़ाई हो गई है. लेकिन ये लड़ाई अब बड़ों तक पहुंच गई है. कॉमेडी से भरपूर ये सीरियल मिश्रा और मिर्जा परिवार की मीठी नोकझोंक को दिखाकर दर्शकों को गुदगुदाता है. इस एपिसोड में आप देखेंगे कि दोनों परिवारों के बच्चे के प्रिंसिपल उनकी शिकायत लेकर आए है. इसी पर देखें पूरा अपडेट.

Advertisement
Advertisement