scorecardresearch
 
Advertisement

Web Series Dhappa 'धप्पा' में Monalisa-Dishank की बनेगी जोड़ी, दिखेगा जुदा अंदाज

Web Series Dhappa 'धप्पा' में Monalisa-Dishank की बनेगी जोड़ी, दिखेगा जुदा अंदाज

'धप्पा' (Dhappa) नामक सीरीज बहुत जल्द दर्शकों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म 'हंगामा प्ले' पर आने वाली है. 'धप्पा' का निर्देशन अनिल वी कुमार और साकेत यादव ने किया है. इस श्रृंखला में टीवी सर्किट के अधिकांश लोकप्रिय सितारे होंगे. जय भानुशाली, मोनालिसा, विशाल सिंह, स्मृति खन्ना, दिशांक अरोड़ा, साक्षी शर्मा, वरुण जैन और कई अन्य लोगों को श्रृंखला के लिए लिया गया है और यह सुर्खियों में रहा है. अभिनेत्री मोनालिसा और दिशांक की जोड़ी दर्शकों को दिखेगी. यह सीरीज पांच जोड़ों के जीवन की कहानी पर आधारित है. उन्होंने इस मॉडर्न टेक ऑन लव में अपने हिस्से के बारे में बात की. बिग बॉस 10 और नच बलिए जैसे शो का हिस्सा रही मोनालिसा,अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं, वह पहली बार हिंदी webseries को लेकर काफी उत्साहित हैं. यह शो हंगामा प्ले पर अगस्त से शुरू होगा. देखें पूरी खास बातचीत.

Advertisement
Advertisement