scorecardresearch
 
Advertisement

पहली बार शॉर्ट फिल्म करेंगे Chunky Pandey, काम के ल‍िए ऐसे हां में बदली न

पहली बार शॉर्ट फिल्म करेंगे Chunky Pandey, काम के ल‍िए ऐसे हां में बदली न

चंकी पांडे (Chunky Pandey) अपनी आगामी शॉर्ट फिल्म (Shuruaat Ka Twist) करने जा रहे हैं. जिसमें अभिनेत्री नीना गुप्ता, ईशा देओल और हिना खान हैं. यह एक ऐसे म्यूजिक डायरेक्टर की कहानी है, जिसे भुलाए जाने की कगार पर है. उन्हें फिर से खुद को साबित करना है और फिल्म उनके करियर को पुनर्जीवित करने के उनके बेताब प्रयासों को दिखाती है. फिल्म को लेकर चंकी ने आजतक से खास बातचीत की है. चंकी ने कहा, कहानी मेरे करियर की शुरुआत से काफी मिलती-जुलती है. देखें पूरी खास बातचीत.

Advertisement
Advertisement